साहित्य एवं सामाजिक संस्था सजग प्रहरी के बैनर तले कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन

कवि सम्मेलन में कविता को काफी लोगों ने सराहा

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। नगर पंचायत फाजिलनगर क्षेत्र जोकवा बाजार शिव मंदिर प्रांगण में साहित्य एवं सामाजिक संस्था सजग प्रहरी द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक रामकोला संरक्षक शत्रुमर्दन शाही अध्यक्ष नगर पंचायत फाजिलनगर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दूर-दूर से आए हुए कवि राजगण का नंदलाल गुप्ता विद्रोही ने स्वागत किया तथा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया।

यह भी पढ़ें :दलित युवतियों से छेड़छाड़ और मारपीट मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

फोटो कैप्शन – अथितियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के आयोजक नंदलाल विद्रोही

कवियों ने अपने कविता के माध्यम से दहेज से लेकर देश में चल रहा विरोध और दमन की नीतियों पर जमकर प्रहार करते हुए कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर आए हुए अतिथियों के द्वारा पुष्प अर्पित करके सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के आयोजन नंदलाल विद्रोही के द्वारा मुख्य अतिथि विधायक रामकोला विनय प्रकाश गॉड विशिष्ट अतिथि कुड़वाँ दिलीप नगर स्टेट के कुंवर उपेंद्र सिंह डॉक्टर अभय राय शत्रुमर्दन शाही अध्यक्ष नगर पंचायत को माला पहनकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

फोटो कैप्शन – कवि सम्मेलन में सम्मानित गणमान्य लोग

कार्यक्रम में अवध किशोर अवधू की कविता को काफी लोगों ने सराहा आए हुए कवियों ने अपनी-अपनी रचना को अपने-अपने भाव में प्रस्तुत किया। कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से दहेज से लेकर देश में चल रहा है विरोध और दमन की नीतियों पर जमकर अपने कविता के माध्यम से लोगों को भाव बिहोर करते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम में मनोज सिंह हरिहर प्रसाद लल्लन कुशवाहा दुर्गेश कुमार आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता पेश किया।

इस अवसर पर पत्रकार रमेश चंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजन शुक्ला,सतीश सिंह अध्यापक, समाचार नेशन जिला संवाददाता अहमद हुसैन, TV9 भारत समाचार के मुख्य संपादक अखिलेश राय आदि लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन मनंजय तिवारी और कवि एवं पूर्व प्रत्याशी फाजिलनगर नंदलाल प्रसाद विद्रोही ने किया।

यह भी पढ़ें :दलित युवतियों से छेड़छाड़ और मारपीट मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार