सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बच्चों का भविष्य सवारना होगा तथा नामांकन में वृद्धि एवं ठहराव सुनिश्चित करना होगा। - रवि कुमार रंजन

अहमद हुसैन , प्रदेश संवाददाता (उप्र ) tv9भारत समाचार : कुशीनगर। कुशीनगर जिले के विकास खण्ड कसया नगर स्थित ब्लॉक सभागार में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, सभासद, शिक्षक व छात्रों को प्रमाण पत्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।

यह भी पढ़ें :अन्नपूर्णा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पूर्वान्चल वासियों एवं गोरखपुर वासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक नयी सौगात – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

फोटो कैप्शन -विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, सभासद, शिक्षक व छात्रों को प्रमाण पत्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया सम्मानित 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- कुशीनगर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि- राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि आज नगर क्षेत्र के जो विद्यालय कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर को पूरा नहीं कर पा रहे थे,उन सभी विद्यालयों में एक अभियान चलाकर कार्य पूरा किया जा रहा है। शीघ्र ही नगर क्षेत्र के सभी विद्यालय भौतिक रूप से संतृप्त हो जाएंगे। साथ ही कई ऐसे विद्यालय हैं, जिनके छत से पानी टपक रहा है उनको भी अभियान चला कर मरम्मत कराकर सही कराया जा रहा है।

विशिष्ट अतिथि कसया खण्ड विकास अधिकारी- रवि कुमार रंजन ने कहा कि बच्चों का भविष्य सवारना होगा तथा नामांकन में वृद्धि एवं ठहराव सुनिश्चित करना होगा।

अध्यक्षता कर रही कसया खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रीता गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के द्वारा विद्यालयों के भौतिक एवं शैक्षिक परिवेश को बहुत ही बेहतर बनाया जा सकता है।

एआरपी- अजेय कुशवाहा, मनोज कुमार चतुवेर्दी,आदित्य कुमार तिवारी,अजय कुमार शुक्ला,अमीरुल हक व प्रधानसंघ अध्यक्ष अकबर अंसारी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी अजेय कुशवाहा ने किया। अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोरखपुर मंडल गोरखपुर राजेश कुमार शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रहे उपस्थित- शिक्षक वर्ग- शैलेश कुमार त्रिपाठी,भगवंत कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार चौरसिया,धनंजय मणि त्रिपाठी,अमर प्रकाश पांडेय, महेश कर्णधार, प्रभात कुमार चतुर्वेदी,अरुण कुमार वर्मा, दुर्गेश यादव, राजकिशोर सिंह, शैलेश कुमार, दिनेश तिवारी, अनीता साहनी, रुचि सिंह, रेनू सिंह, सुमन, शशिबाला, नसरीन अख्तर, कार्यालय प्रमुख- जितेंद्र रावत,रवि कुमार गुप्ता, चैतन्य मनी, विजय कुमार गुप्त, गौरव शुक्ला आदि लोग मुख्य रूप से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :अन्नपूर्णा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पूर्वान्चल वासियों एवं गोरखपुर वासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक नयी सौगात – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ