साक्षी को न्याय दिलाने के लिए दुर्गा वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (सीतापुर)। विश्व हिंदू परिषद के दुर्गा वाहिनी प्रकोष्ठ की बहनों द्वारा शनिवार को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में मुसलमान जिहादी द्वारा नाबालिग हिंदू लड़की की निर्मम हत्या के संबंध में था। सभी ने नए सिरे से कानून बनाकर ऐसे अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की आवाज उठाई।
यह भी पढें :शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश को मिला नौ सेना मेडल सम्मान
बताते चलें कि देशभर में विधर्मीयों के इतने हौसले बढ़ गए हैं कि वह सोची समझी साजिश करके भोली भाली बहनों को शिकार बना रहे हैं। जिहादियों द्वारा 16 साल की नाबालिग हिंदू लड़की पर चाकू से 40 बार वार करके और बाद में पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई। विश्व हिंदू परिषद इसकी घोर निंदा करता है और राष्ट्रपति से मांग करता है। कि जिस प्रकार से जिहादी मानसिकता के लोग हिंदू भोली भाली लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बाद में उनकी हत्या कर देते हैं। इस विषय पर तत्काल कानून बनाया जाए और इस घटना के दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ऐसी सजा ताकि ऐसी मानसिकता के लोगों में खौफ पैदा हो सके और घटना की पुनरावृत्ति ना हो। इसमें विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनें शामिल रही ज्ञापन में जिला संयोजिका वंदना मिश्र, तान्या शर्मा, वर्षा, स्नेहलता, शगुन, कंचन, ज्योति, चार्ली, अंशिका, अदिति, आकांक्षा, ग्रेसी, शिवा, अंजलि, प्रियांशी, अभिलाषा सहित विभागाध्यक्ष विपुल सिंह, प्रांत सह संयोजक उत्तम सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद, जिला मंत्री सुरेश सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढें:शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश को मिला नौ सेना मेडल सम्मान