सांसद रवि किशन ने कन्याओं के पखारे पांव, लिया आशीर्वाद
ओमप्रकाश भास्कर,क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर जोन : TV9 भारत समाचार : गोरखपुर। सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपने गोरखपुर स्थित आवास पर नवमी के दिन कुवांरी कन्याओं को भोजन कराया और आशीर्वाद लिया। सांसद ने गोरखपुर सहित पूरे देशवासियों को नवरात्र पर्व की ढ़ेरों शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों के पांव पखार मातृ शक्ति की आराधना की
सांसद ने कहा नवरात्र की नवमी तिथि पर मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन कर नवरात्र आराधना पूरी की। नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पांव पखारकर सबका आशीर्वाद लिया। नवरात्र का पर्व नारी शक्ति के सम्मान का प्रतीक है। नारी शक्ति का प्रतीक हैं। सनातन हिंदू धर्म में कुंवारी कन्याओं का पूजन और सत्कार आदि शक्ति मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में नारी शक्ति को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की कई योजनाएं नारियों के हित में लगातार चलाई जा रही। मिशन शक्ति योजना के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मिशन शक्ति नारी सुरक्षा ,सम्मान का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों के पांव पखार मातृ शक्ति की आराधना की