सांसद ने महाविद्यालय में अध्ययनरत 122 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट प्रदान किया

युवाओं को तकनीकी तौर पर स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट फोन वितरित किया जा रहा है। - आनन्द कुमार गौड़

tv9भारत समाचार : श्याम जी मिश्रा,पयागपुर /बहराइच। अशोक स्मारक महाविद्यालय खुटेहना में 122 बच्चों को समारोह पूर्वक स्मार्ट फोन वितरण किया गया। खुटेहना स्थित प0 अशोक मिश्रा स्मारक महाविद्यालय में सांसद बहराइच आनन्द कुमार गौड़ ने विद्यालय में अध्ययनरत 122 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट प्रदान किया।

यह भी पढ़े :नव वर्ष के प्रथम समाधान दिवस पर मायूस लौटे 35 फरियादी, दो को मिले न्याय खिले चेहरे

फोटो कैप्शन – स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्मार्ट फोन प्रदान करते हुए सांसद बहराइच आनन्द कुमार गौड़

रविवार को विद्यालय के प्रबंधक समय प्रसाद मिश्र के संयोजकत्व में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद आनन्द कुमार गौड़ ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।

ततपश्चात सांसद श्री गौड़ ने बच्चों को स्मार्ट फोन प्रदान करते हुए कहा कि युवाओं को तकनीकी तौर पर स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट फोन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से इसका सदुपयोग करने की बात कहते हुए कहा कि आपकी आवश्यकताओ की सभी जानकारियां इसमे निहित हैं। आप इसका प्रयोग कर शिक्षा, रोजगार सहित भविष्य निर्माण के मार्ग प्रसस्त कर सकते है।उन्होंने प्रदेश सरकार की इस योजना की प्रसंसा करते हुए आज के बदलते युग मे इसे मील का पत्थर साबित होना बताया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा सांसद गौड़ का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता पवन कुमार शर्मा ने किया।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मनीष देव तिवारी,प्रधान जिलेदार वर्मा,राम उदार मिश्रा, बराती लाल वर्मा,अशोक गुप्ता, राम सकल राव सहित दीना नाथ तिवारी,नरायन दत्त तिवारी,दिनेश कुमार तिवारी व विद्यालय के बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :लेखपाल ने संघ एंटी करप्शन विजिलेंस टीम की कार्रवाई के विरोध में तहसील कार्यालय पर दिया धरना