सरकार को हर हाल में जातीय जनगणना करना ही होगा- अजय लल्लू
जातीय जनगणना को लेकर साइकिल यात्रा के दूसरे दिन तमकुही राज पहुंचे कांग्रेसी पूर्व विधायक अजय लल्लू
कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। तमकुही राज के पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का साइकिल यात्रा राजपुर बगहा से विधानसभा क्षेत्र से निकल कर तमकुही राज शाम को पहुंचा। 6 नवंबर को तमकुही राज तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपा जाएगा एवं जनसभा आयोजित है।
यह भी पढ़ें :5.83 लाख के घोटाले में प्रधान समेत तीन पर केस के आदेश
उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में जातीय जनगणना कराने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार से देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की जा रही है। जिसके परिपेक्ष में कल शनिवार के दिन साइकिल यात्रा अहिरौली दान से निकाली गई तथा विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज क्षेत्र अमवा दिगर भ्रमण करते राजपूर बगहा गांव में 34 किलोमीटर की दूरी तय करने के पश्चात रात्र विश्राम की तथा सुबह 10:00 बजे से दूसरे दिन पुनः यात्रा शुरू होकर देर शाम तमकुहीराज पहुंची। इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवा ग्रामीण एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
क्षेत्र में जातीय जनगणना का समर्थन व्यापक रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भी मिला है। जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना यात्रा का समर्थन जगह-जगह देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार को हर हालत में जातीय जनगणना कराना होगा। इस सरकार को जिम्मेदारी से भागने नहीं दिया जाएगा। जब तक जातीय जनगणना सरकार नहीं करती है, तब तक बृहद आंदोलन किया जाएगा। पिछड़े दलित अल्पसंख्यकों आदिवासियों को उनका हक मिलना चाहिए। सभी संवैधानिक पदों पर जातीय आंकड़ा नहीं होने के कारण शोषित पीड़ित वंचित पिछड़े समाज को कोई भागीदारी नहीं मिल पाई है।
सरकार इस जिम्मेदारी से भाग रही है, कब तक भागेगी इसको भागने नहीं दिया जाएगा। जातीय जनगणना हर हालत में उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार को करना ही होगा। इस अवसर पर साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की तथा जातीय जनगणना की मांग की आवाज को बुलंद किया।
यह भी पढ़ें :5.83 लाख के घोटाले में प्रधान समेत तीन पर केस के आदेश