सड़क पर जल जमाव को लेकर कांग्रेस नेता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया विरोध

सड़क पर जल जमाव से लोगों को सतारा संक्रमण होने का खतरा–धर्मेंद्र सिंह

समीर आलम,जिला संवाददाता :दुदही /कुशीनगर। दुदही ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुरवलिया मेन रोड से होकर देवीपुर जाने वाली सड़क पर विगत कही महीनो से सड़क पर जलजमाव हुआ है। जिस पर ग्रामीणों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने एनआरसी का किया निरीक्षण, कहा – घर पर ही बच्चों को कराया जाएगा कुपोषण मुक्त

लंबे समय से सड़क पर पानी की जल जमाव के वजह से बीमारी होने का खतरा मंडरा रहा है। मेन रोड होने के वजह से गांव के अधिकांश लोगों का आना-जाना इसी रोड से होता है। इसी सड़क से पढ़ने वाले बच्चे भी जल जमाव से होकर जाते हैं परिजनों को हमेशा डर सताता रहता है कि कहीं हमारे बच्चे संक्रमण का शिकार ना हो जाए। इसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विगत कई सालों से सड़क पर पानी का जल जमाव बना हुआ है थोड़ा सा भी बारिश होने पर ऐसे ही जल भराव हो जाता है। जो अनेक संक्रमित बीमारियों को दावत दे रहा है। उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी ध्यान ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जिसको लेकर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द पानी की समस्या से जनता की निजात नहीं मिलता है तो बड़े पैमाने पर ग्रामीणों के साथ धरना किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान जयप्रकाश कुशवाहा, राम ईश्वर गुप्ता, विवेक, जोगी खरवार,रमाशंकर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :जिलाधिकारी ने एनआरसी का किया निरीक्षण, कहा – घर पर ही बच्चों को कराया जाएगा कुपोषण मुक्त