संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों से मांगी गयी स्पष्टीकरण
शासन के निर्देशानुसार पीड़ित को त्वरित न्याय समस्याओं का समाधान के लिए अधिकारियों की लापरवाही क्षम्य नहीं- एडीएम
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एडीएम कुशीनगर वैभव मिश्र की देखरेख में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी विकास चंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
दिवस में राजस्व 16, पुलिस 6,विकास विभाग 4 व अन्य विभागों से 11 संबंधित मामले आए। जिसमें से मौके पर पांच का निस्तारण किया गया तथा 32 मामले संबंधित कार्रवाई के लिए निर्देश के साथ अधिकारियों को प्रेषित कर दिए गए।
एडीएम वैभव मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों से शिकायती पत्रों के संबंध में जानकारियां चाही तो बहुत से अधिकारी अनुपस्थित मिले।जिससे जिम्मेदार अधिकारी को हिदायत देते हुए समय से समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा तथा भविष्य में संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में आए एक फरियादी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि राजस्व संबंधित विवादों के मामले में उप जिलाधिकारी न्यायालय द्वारा मांगी गई आख्या रिपोर्ट के अनुपालन में बड़े पैमाने पर लेखपालों द्वारा समय का पालन न करते हुए रिपोर्ट 6 – 6 महीने लटकायी जा रही है। जिससे राजस्व के मामले में न्यायालय में विचाराधीन मामले लंबित पड़े हुए हैं।
तहसील प्रशासन द्वारा न्यायालय से मांगी गई रिपोर्ट के तरफ ध्यान न देने के कारण प्रयः लेखपालों द्वारा संबंधित मामले में आनाकानी की जा रही है। जिससे आम जनता परेशान हो रही हैं तथा जनता को सुलभ न्याय मिलने में शासन के मनसा अनुरूप भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। दिवस के अवसर पर एसडीएम तमकुही राज विकास चंद्र तहसीलदार चंदन शर्मा ई.ओ. सीमा राय सहित राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।