संपूर्ण समाधान दिवस तमकुहीराज में अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की फरियाद
जनता की शिकायतों का समाधान समय अंतर्गत मौके पर जाकर निस्तारित करें जिम्मेदार अधिकारी- एडीएम कुशीनगर। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें पुलिस- एडिशनल एसपी कुशीनगर।
कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। शासन के प्राथमिकताओं के अनुसार तहसील स्तर पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतों का तुरंत निस्तारण तथा समाधान की दिशा में सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर अपर जिला अधिकारी कुशीनगर वैभव मिश्रा तथा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी गई तथा उसका निस्तारण मौके पर किया गया।
यह भी पढ़ें :विपक्षी उम्मीदवारों की जमानते जब्त करवा दें फूलपुर में कमल का फूल खिला दें- निर्मला पासवान
शेष समस्याओं संबंधित प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारियों को देते हुए सख्त निर्देश दिया गया कि त्वरित न्याय के लिए मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान जिम्मेदार राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संपन्न करें। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
अपर जिला अधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा कि जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्च अधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को समय से प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तमकुही राज विकास चंद्र तहसीलदार चंदन शर्मा नायब तहसीलदार राजस्व कर्मी तथा सभी थाना अध्यक्ष एवं तहसील स्तर के संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :विपक्षी उम्मीदवारों की जमानते जब्त करवा दें फूलपुर में कमल का फूल खिला दें- निर्मला पासवान