संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने हेतु संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा युद्धस्तर पर कार्यक्रम एवं बैठकों का दौर जारी
गैर दलों से आए ब्यक्तियों का विधायक, मंत्री बनना तो चल सकता है परन्तु जिलाध्यक्ष, पी सी सी, और ए आई सी सी बनने से पार्टी ही कमजोर हो जाती है। - कांग्रेस विनय सिंह
tv9भारत समाचार : शक्ति सिंह, बहराइच। उत्तर प्रदेश सहित बहराइच जनपद में संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने हेतु संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पाण्डेय राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी धीरज गुर्जर तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के द्वारा युद्धस्तर पर कार्यक्रम एवं बैठकों का दौर जारी है।
यह भी पढ़े :पूर्वांचल जर्नलिस्ट क्लब की प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में तमकुही राज में बैठक संपन्न
इसी क्रम में भंग कार्यकारिणी को फिर से गठन करने के लिए बहराइच जिले के कांग्रेस भवन में सिवा निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर के सह प्रभारी धीरज गुर्जर तथा निवर्तमान प्रदेश महासचिव व देवीपाटन मण्डल के प्रभारी अरशद खुर्शीद निवर्तमान प्रदेश संगठन मंत्री अनिल यादव तथा निवर्तमान प्रदेश सचिव एवं जनपद बहराइच के प्रभारी बलराम गुप्ता पूर्व प्रभारी ज्ञानेश शुक्ल ने कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद तथा प्रदेश पदाधिकारी के लिए सभी दावेदारों से आवेदन एवं बायोडाटा लेकर उनकी पृष्ठभूमि व कार्यशैली के बारे समस्त ब्लॉक अध्यक्षो व पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से अलग – अलग मिलकर फीडबबैक तथा अन्य जानकारियां प्राप्त की है।
उपरोक्त नेताओं के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर गहन समीक्षा करने के लिए आगामी 6जनवरी को राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लखनऊ में सभी जोनों में संगठन सृजन की तैयारी की समीक्षा बैठक करके अलग अलग तिथियाँ में संगठन सृजन पर आवेदकों व कांग्रेस जनों से बैठकों के जरिये विचार विमर्श करेंगे।
जिसमें 7जनवरी को पूर्वांचल , 8जनवरी को प्रयागराज, 9जनवरी को अवधजोन, 10जनरी को बुन्देलखण्ड, 11जनवरी को ब्रज, 12जनवरी को पश्चिम जोन के अन्तर्गत सभी जिलों के संगठन सृजन की भूमिका की जानकारी लेंगे। बहराइच जनपद में दावेदारी करने वाले कांग्रेस नेताओं में विनय सिंह, आदर्श अग्रवाल, दीनानाथ पाण्डेय अमरनाथ शुक्ल शैलेन्द्र गुप्ता शेख दुर्ग विजय सिंह मान जकरिया शेखू धर्मेन्द्र चौधरी सहित तीन दर्जन नाम शामिल हैं। जबकि निवर्तमान जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा दोबारा अध्यक्ष बनने की पूरी कोशिश में है।
उक्त दौरान कांग्रेस विनय सिंह ने शीर्ष पदाधिकारियों को लिखित सुझाव देकर संगठन सृजन में पार्टी की जड़ से जुड़े और कभी पार्टी न छोडने वाले कट्टर कांग्रेसियों को ही जिलाध्यक्ष बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस संगठन हमेशा जिले में जीवंत रहेगा। उन्होंने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को तवज्जो व प्राथमिकता देने की पुरजोर तरीके से अपील की है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जरुरी समीकरण के अनुसार बाहरी ब्यक्तियों को तवज्जो दिया जा सकता है किन्तु संगठन स्थानीय व कट्टर कांग्रेसियों के हाथ में हो जिससे कांग्रेस जिले स्तर पर हमेशा जीवित रहे अन्यथा चुनावी संभावनाओं की तरह संगठन भी धूमिल हो जाएगा, जो बहुत हद तक हो भी चुका है।
अपने सुझाव में उन्होंने कहा है कि गैर दलों से आए ब्यक्तियों का विधायक, मंत्री बनना तो चल सकता है परन्तु जिलाध्यक्ष, पी सी सी, और ए आई सी सी बनने से पार्टी ही कमजोर हो जाती है। जो बहराइच सहित पूरे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कमजोर होने में में यह बहुत बड़ा कारण रहा है साथ ही यही स्थित अन्य राज्यों में भी इसी कारण वश हुई है। उन्होंने कहा कि वे एक तरह से अपने नेतृत्व से अपना मेहनताना मांगने के लिए आवेदन किया है।
यह भी पढ़े :पूर्वांचल जर्नलिस्ट क्लब की प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में तमकुही राज में बैठक संपन्न