श्रम विभाग और थाना एएचटी की संयुक्त टीम द्वारा थाना तमकुहीराज व पटहेरवा क्षेत्र के अंतर्गत बाजार में संचालित दुकानों, होटलों की हुई चेकिंग
भविष्य में किसी भी प्रकार बच्चों से बाल श्रम ना करायें, यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो विधिक कार्यवाही की जायेगी। - अलांकृता उपाध्याय
ओमप्रकाश भास्कर,मंडल क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर : कुशीनगर। शासन द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल श्रम और किशोर श्रम मुक्त अभियान के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 09.07.2024 को श्रम विभाग और थाना एएचटी की संयुक्त टीम द्वारा थाना तमकुहीराज व पटहेरवा क्षेत्र के अंतर्गत बाजार में संचालित दुकानों, होटलों की चेकिंग की गई।
यह भी पढ़ें :ट्रैक्टर और मोटरबोट पर सवार होकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे डीएम-एसपी
अभियान के दौरान श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलांकृता उपाध्याय द्वारा 10 सेवा नियोजक के विरूद्ध निरीक्षक टिप्पणी काटी गई, बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार बच्चों से बाल श्रम ना करायें। यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो विधिक कार्यवाही की जायेगी।
इसी क्रम में अभियान के दौरान महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया। अभियान के दौरान थाना एएचटी प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, म0का0 अनुराधा सिंह, चालक हे0का0 धनपाल मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें :ट्रैक्टर और मोटरबोट पर सवार होकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे डीएम-एसपी