शो पीस बना सीएचसी पर लगा स्वास्थ्य एटीएम
लाखों के वजट से लगी सरकार की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य एटीएम योजना से आम जनमानस को नहीं पहुंचा लाभ, फीता काटने और वाहवाही लूटने तक ही रहा सीमित
सत्येंद्र मिश्रा,हाटा/कुशीनगर। सरकारी परियोजनाओं से आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार तमाम योजनाए लाती हैं। जिसमें लाखों- करोड़ो रुपए खर्च किए जाते रहें हैं। परंतु परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखकर लगता हैं कि सरकार के परियोजनाओं का लाभ आम जनमानस तक नहीं, बस सफ़ेदपोस व अधिकारियों के फीता काटने और दिखावे के तौर पर, विकास की गुणगान करने के लिए स्थापित किया गया हैं।
यह भी पढ़ें :जिला जज ने डीएम और एसपी के साथ जिला जेल का किया निरीक्षण
इसी क्रम में सीएमओ की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में लगभग तीन माह से स्वास्थ्य एटीएम स्थापित किया गया। वह स्वास्थ्य एटीएम उद्घाटन तक ही सिमित रहा। स्वास्थ्य एटीएम बस एक मशीन बन कर रह गयी।जिसको लेकर आम जनता में काफ़ी ख़ुशी थी। जिसका कोई उपयोग नहीं हैं।
रोगों की जांच के लिए हाईटेक सुविधा के लिए सीएचसी व पीएचसी पर स्वास्थ्य एटीएम लगाए जाने की योजना के तहत कई केंद्रों पर इसकी स्थापना भव्य उद्घाटन के साथ हुआ। विभाग की ओर से और कई सामाजिक संगठनों की ओर से इस तरह की मशीनों को लगाने का कार्य शुरू हुआ। आपको बता दें कि हेल्थ मशीन से पूरे बॉडी की स्क्रीनिंग होती है और एक बार लिए गए ब्लड सैंपल से ही कई तरह की जांच हो सकती है। इस मशीन का सीएमओ की मौजूदगी में उद्घाटन भी किया गया। उद्घाटन के बाद से इस एटीएम को लैब के सामने शो पीस की तरह लगा दिया गया।
आइये जानते हैं स्वास्थ्य एटीएम से क्या हैं फायदे
स्वास्थ्य एटीएम से शरीर की स्क्रीनिंग ब्लड प्रेशर, शुगर, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फेट, वजन, लंबाई, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदि के अतिरिक्त ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन,डेंगू, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टायफाइड, एचआईवी, लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी समेत 50 से अधिक जांचें हो सकती हैं।
रामकोला : उपजिलाधिकारी तेज बुखार से ग्रसित मृत बच्चों के परिजनों से मिलें, दिया सांत्वना
बलराम गिरि ,कप्तानगंज/कुशीनगर। रामकोला विकास खण्ड के ग्राम सभा खोटही के केरवनिया टोले में तेज बुखार के कारण मृत बच्चे के घर जाकर उपजिलाधिकारी कप्तानगंज पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दिया और ग्राम सभा में स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ-साथ राजस्व की टीम को भी लगा दिया तथा उपजिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को भी साफ- सफाई को लेकर जागरूक रहने को कहा गया।
उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव व बीडीओ रामकोला विजय कुमार सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त किए । इस दौरान एसडीएम ने गांव में साफ सफाई व फागिंग कराने का निर्देश दिया। वहीं बीडीओ रामकोला ने गांव में मर्सिबल पम्प लगाने का निर्देश दिये। पीड़ित परिवार से मुलाकात के उपरांत एसडीएम ने लोगों से साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल पीने के लिए कहा। उपरोक्त गांव में परसिया टोले पर बन रहे ओभर हैण्ड टैंक के प्रगति से संबंधित जानकारी ली।
इसी क्रम में डा0 राहुल त्रिपाठी के अगुवाई में दुसरे दिन भी बुधवार को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवा भी दी गयी। गांव में दवा का छिड़काव व फागिंग भी कराई गयी है अन्त में गांव में लगे सफाई कर्मियों का भी निरीक्षण करते हुए अच्छे तरीके से कार्य करने का निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें :जिला जज ने डीएम और एसपी के साथ जिला जेल का किया निरीक्षण