शिक्षा विभाग से QR कोड नहीं मिलने से परेशान है निजी विद्यालय संचालक :- श्मायल अहमद

बिना QR कोड के ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही है संभव।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली)TV9 भारत समाचार  पटना (बिहार)।  प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने मिथिलेश मिश्रा (आईएएस), निदेशक प्राथमिक शिक्षा के कार्यालय में औपचारिक मुलाकात की। इस बैठक में ज्ञानदीप पोर्टल के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई, साथ ही शमायल अहमद ने QR कोड निर्गत करने के संबंध में भी निदेशक प्राथमिक शिक्षा के साथ चर्चा की।

यह भी पढ़ें : आधुनिक बिहार के शिल्पिकर थे डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह :- शंभू नाथ

शमायल अहमद ने बताया कि मिथिलेश मिश्रा आईएएस निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने भरोसा दिलाया है। कि अभी तक QR कोड सभी विद्यालयों को क्यों नहीं निर्गत हुआ है। इसकी जानकारी सभी 38 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से लेंगे। उन्होंने मुझसे कहा है, कि जिलाबार कितने विद्यालयों को QR कोड नहीं मिला है, एवं कितने विद्यालयों को QR कोड मिल गया है, उन विद्यालयों की संख्या की सूची जल्द से जल्द साझा करें। ताकि DEO एवं DPO के माध्यम से उन सभी विद्यालयों को QR कोड निर्गत कराया जा सके। शमायल अहमद ने बताया कि बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के माध्यम से  सभी प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों के पंजीयन को रद्द करते हुए ई-संबंध पोर्टल के माध्यम से प्रस्वीकृति हेतु आवेदन के लिए बाध्य किया गया था। जिसमें सभी निजी विद्यालयों को अपने विद्यालय के भौतिक संरचना की तस्वीर समेत विवरण एवं विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के प्रशिक्षित होने का सर्टिफिकेट प्रमाण हेतु अपलोड करने हेतु दिशा निर्देश जारी किया था। जिसके पश्चात कुछ विद्यालयों को QR कोड शिक्षा विभाग ने निर्गत किया है। परंतु अभी भी ज्यादातर विद्यालयों को QR कोड नहीं मिल पाया है। जिसकी वजह से ज्ञानदीप पोर्टल पर शिक्षा के अधिकार के तहत पढ़ने वाले विद्यार्थियों का विवरण अपलोड नहीं किया जा सकता है। जिसके फल स्वरुप सुबे में अति पिछड़े एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो सकते हैं। अत: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को अभिलंब सभी लंबित QR कोड निर्गत करना चाहिए ।

यह भी पढ़ें : आधुनिक बिहार के शिल्पिकर थे डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह :- शंभू नाथ