शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ मे निदेशालय को घेरेंगे शिक्षामित्र
समान काम का समान वेतन शासनादेश जारी नही हुआ तो हम डेढ़ लाख शिक्षामित्रों को लेकर बिधान सभा को घेरने का काम करेंगे - कैलाश जायसवाल
अखिलेश कुमार द्विवेदी, पडरौना / कुशीनगर। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ कुशीनगर की आवश्यक बैठक बृहस्पतिवार को ब्लाक इकाई तमकूही मे ब्लाक अध्यक्ष रबिन्दर कुशवाहा, महामंत्री बिरगूकिशोर सिंह, जिलासंगठन मंत्री पारस सिंह और ब्लाक संसाधन केन्द्र बिशुनपुरा पर ब्लाक अध्यक्ष भारतीय यादव, संजय यादव, जिलाकोषाध्यक्ष परशुराम यादव, महिला प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष पूनम मिश्रा, जिला बरिष्ट उपाध्यक्ष प्रमीला देवी के सौजन्य मे जनपद कुशीनगर पर आहूत की गयी।
बैठक के उपरान्त जिलाध्यक्ष कैलाश जायसवाल ने 05 सितम्बर को लखनऊ मे अपने सम्मान को वापस लाने के लिए सरकार को चेतावनी दिया कि यदि समान काम का समान वेतन शासनादेश जारी नही हुआ तो हम डेढ़ लाख शिक्षामित्रों को लेकर बिधान सभा को घेरने का काम करेंगे। साथ ही साथ पूनम मिश्रा ने महिलाओं से अपील किया कि सभी शिक्षा मित्र बहने अधिक से अधिक संख्या मे लखनऊ चलें, क्योंकि इसबार सरकार का कमेटी का खेल खत्म करके आर पार करने की जरूरत है।
ब्लाक अध्यक्ष भारतीय यादव ,संजय यादव ने सभी को लखनऊ जाने के लिए बस की ब्यवस्था किया।
बैठक मे सभी शिक्षामित्रो को एक दुसरे से सामन्जस्य बनाकर अधिक से अधिक संख्या मे धरना प्रदर्शन मे प्रतिभाग करने पर सहमती बनायी गई।