शिकायती पत्र देकर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग

रामकुमार सिंह, मंडल सह प्रभारी गोरखपुर : (कुशीनगर)। जनपद कुशीनगर के पडरौना तहसील अन्तर्गत चैती मुसहरी अम्बेडकर चौक पर पिच रोड से सटे पटरी स्थित पुलिया पर अवैध तरीके से पक्का निर्माण किया गया है। इस सम्बन्ध में केशव मिश्रा निवासी चैती मुसहरी ने जिलाधिकारी कुशीनगर सहित लोक निर्माण विभाग को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें :यूपी में एक दर्जन से ज़्यादा IAS बदले, अरविन्द बंगारी आगरा ,उमेश मिश्रा मुज़फ्फरनगर,अरविन्द चौहान शामली DM बने

बताते चलें कि पडरौना तहसील क्षेत्रान्तर्गत पड़री पिपरपाती से चैती मुसहरी जाने वाली सड़क स्थित अम्बेडकर चौक पर पुलिया बना है जो बरसात क पानी की निकासी का मुख्य मार्ग है। उस पुल पर कुछ दंबग किस्म के लोगों द्वारा पक्का निर्माण कार्य कराया गया है जिससे पानी निकासी का मार्ग बन्द हो गया है और फसलों का नुकसान हो रहा है।

इस सम्बन्ध में केशव मिश्रा पुत्र सत्यदेव निवासी चैती मुसहरी तहसील पडरौना ने जिलाधिकारी कुशीनगर सहित लोक निर्माण विभाग कसया को जनसुनवाई के माध्यम से शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ताकि पानी का निकास सुचारू रुप से हो और फसल सुरक्षित रहे। लोक निर्माण विभाग ने मामले को सज्ञान लेते हुए ओमप्रकाश प्रधान पुत्र स्व गरीब प्रसाद को पत्र के माध्यम से अतिक्रमण हटाने को कहा है।

यह भी पढ़ें :यूपी में एक दर्जन से ज़्यादा IAS बदले, अरविन्द बंगारी आगरा ,उमेश मिश्रा मुज़फ्फरनगर,अरविन्द चौहान शामली DM बने