शादीशुदा महिला के साथ उसके प्रेमी ने पहले होली खेली,फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी,आखिर क्यों

प्रयागराज में होली की रात में शादीशुदा महिला के बुलाने पर पहुंचे उसके प्रेमी ने महिला के साथ पहले होली खेली, फिर आरी के ब्लेड से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।चार साल चले प्रेम प्रसंग का इस तरह से हुआ अंत।

शादीशुदा महिला के साथ उसके प्रेमी ने पहले होली खेली,फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी,आखिर क्यों

विजय कुमार पटेल : यूपी के प्रयागराज में इस दर्दनाक घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। महिला की शादी को हुए लगभग 15 साल बीत चुके हैं।पुलिस को जैसे ही इस हत्याकांड का पता चला उसने घटना के खुलासे के लिए पूरी ताकत लगा दी। कोतवाल बृजकिशोर गौतम की अगुवाई में पुलिस की टीम ने मामले का खुलासा 24 घंटे के भीतर ही कर दिया।

शादीशुदा महिला के साथ उसके प्रेमी ने पहले होली खेली,फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी,आखिर क्यों

यह भी पढ़ें : बहराइच पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे में दो गुमशुदा बच्चे सकुशल बरामद

आपको बता दें कि होली की रात में एक शादीशुदा महिला के बुलावे पर पहुंचे उसके प्रेमी ने पहले उसके साथ होली खेली,फिर आरी के ब्लेड से गला रेत कर महिला की हत्या कर दी।कोतवाल बृज किशोर गौतम की अगवाई में पुलिस की टीम ने एसऒजी और सर्विलास सेल के साथ मिलकर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि आरोपी प्रेमी की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया आलाकत्ल लोहा काटने वाली एक आरी एवं उसके ब्लेड के दो टुकड़े पुलिस ने बरामद कर लिया है।इस घटना का खुलासा करने में खोजी कुत्ते ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।बता दें खोजी कुत्ते ने विवाहिता के घर से आरोपी की दुकान तक के रास्ते को ट्रेस किया था।पुलिस ने बरौत टेला मार्ग स्थित बरौत क्रॉसिंग के नजदीक से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला उस पर अपने परिवार को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बनाने लगी थी। यह उसके लिए संभव नहीं था।इसी कारण से उसने महिला की हत्या कर दी।पुलिस ने शंका के आधार पर दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया था।

बताते चलें कि कोतवाली हंडिया के बरौत बाजार मे रह रही राधा यादव उम्र 35 वर्ष की उसके कमरे में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज घटना से पूरे मोहल्ले में भय व्याप्त हो गया था। इतनी बड़ी घटना कब और कैसे हो गई इसका पता घर में मौजूद पिता और उनके परिजनों को भी नहीं हो सकी।

पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया

बता दें कि राधा का विवाह 15 साल पहले धोबहां सिंघापुर के रहने वाले राजाराम यादव से हुई थी। विवाहिता की हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। कोतवाल ब्रिज किशोर गौतम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

पुलिस की पूछताछ मे आरोपी ने उगला सच 

कोतवाली हंडिया के छिड़ी गांव के रहने वाले संदीप कुमार ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कस्बा बरौत में उसकी सब्जी की दुकान है। यहां राधा देवी पिछले आठ सालों से बरौत कस्बे में अपने पति को छोड़कर पिता के घर में अपने दोनों बच्चों के साथ रहती थी। वह उसकी दुकान पर सब्जी खरीदने के लिए आती थी। इसी बीच चार साल पूर्व उसका प्रेम प्रसंग राधा देवी से हो गया। वह उसके घर पर भी आने जाने लगा था।आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे।प्रेमी संदीप का कहना है कि होली की रात में राधा देवी ने उसको फोन करके अपने घर पर बुला लिया था। वह कुछ ही समय के भीतर उसके घर पहुंच गया। वहां उसके कमरे में उन दोनों ने होली भी खेली थी।

प्रेमी ने आरी के ब्लेड से प्रेमिका की हत्या कर दी 

प्रेमी संदीप ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इस मध्य राधा देवी ने उससे कहा कि उसका परिवार उसकी वजह से छूट गया है।इसलिए अब तुम भी अपना परिवार छोड़ दो और उसके साथ रहो। वह दोनों कहीं बाहर जाकर रहेंगे। इस बात को लेकर राधा देवी से उसकी बहस हुई।प्रेमी संदीप ने पुलिस को बताया कि उसे लगने लगा कि अब राधा देवी उसको उसके परिवार से दूर कर देगी।वह उसको ब्लैकमेल करके हमेशा पैसे की मांग किया करती थी। इससे वह आजिज हो चुका था और अंदर ही अंदर घुटने लगा था। इसी कारण से उसने राधा देवी को अपने रास्ते से हटाने का मन बना लिया था।फिर उस रात वहीं कमरे में बेड के निकट रख्खी एक आरी के ब्लेड से राधा देवी की गला रेत कर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें : बहराइच पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे में दो गुमशुदा बच्चे सकुशल बरामद