शराब लेकर बिहार जा रहे तस्कर कार समेत गिरफ्तार
21 पेटी देसी शराब, कार सहित अनुमानित क़ीमत पांच लाख आँकी गयी,आरोपी जेल भेजा दिया गया
मनीष ठाकुराई, क्राइम रिपोर्टर : सेवरही / कुशीनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस टीम द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग करते समय सेवरही पुलिस ने सोमवार को एक कार में लदी 21 पेटी देसी शराब बरामद किया। तस्कर शराब की पेटी लेकर बिहार जा रहे थे। बरामद शराब व कार की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें :मतगणना की तैयारियों के संदर्भ में डीएम ने मीडिया से किए वार्ता
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस टीमें लगातार वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया हैं। इसी क्रम में सोमवार को सेवरही पुलिस ने बिहार ले जायी जा रही 21 पेटी देसी शराब, एक कार सहित बरामद किया जिस कार सहित देसी शराब की अनुमानित क़ीमत लगभग पांच लाख रूपये आँकी गयी है।
शराब तस्कर की पहचान राजन सिंह निवासी पिपराघाट नरवाजोत टोला थाना सेवरही के रूप में हुई हैं जिस को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सेवरही दिग्विजय नारायण राय, एसएसआई सेवरही राजेंद्र सिंह यादव,पिपराघाट चौकी इंचार्ज एसआई सुजीत कुमार भारती, कां0 सेवरही अनुज सरोज, उधम सिंह आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :मतगणना की तैयारियों के संदर्भ में डीएम ने मीडिया से किए वार्ता