शराब की दुकान के बगल में अचेतावस्था में मिला युवक, मौत

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

मनीष ठाकुराई, क्राइम रिपोर्टर :तमकुहीरोड/कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के सेवरही थाना अंतर्गत सेवरही कस्बा के अंबेडकर नगर में शराब की दुकान संचालित होती है,दुकान से शराब लें बगल की दुकान में रविवार को शराब पीने के लिए बैठा। ज़ब वहां से बाहर निकला तो  करीब तीन बजे युवक अचेत होकर गिर गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस युवक को सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टर ने उस युवक मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात  पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें :प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ डीएम व एसपी ने की बैठक

मिली सूचना के मुताबिक सेवरही नं. पंचायत के वार्ड नंबर 11 समता कालोनी निवासी मनोज वर्मा (35) रविवार को दिन के लगभग 3:00 बजे अंबेडकर नगर स्थित शराब की दुकान के बगल की दुकान में शराब पी रहा था। ज़ब वह शराब पीकर दुकान से बाहर आने लगा तो लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिर पड़ा। पहले तो लोगों को लगा कि नशा के कारण वह अचेत पड़ा है, लेकिन काफी देर तक उसके शरीर में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने सेवरही पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े युवक को एंबुलेंस से सेवरही सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस सन्दर्भ में एसएचओ दिग्विजय नारायण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

——————————————————————-

रेलवे ढाले के पास टिनशेड में ख़डी बोलेरो चोरी

लक्ष्मीगंज/कुशीनगर।

जनपद कुशीनगर के रामकोला थाना अंतर्गत अब्दुल रहीम की टिनशेड में खड़ी बोलेरो शनिवार की देर रात में चोर उड़ा लें गए । पुलिस को तहरीर देते हुए वाहन स्वामी ने कार्रवाई की मांग की है। वाहन स्वामी अब्दुल रहीम ने तहरीर दी है कि उनके दरवाजे पर जगह नहीं होने से वह अपनी बोलेरो रेलवे ढाले के पास बने टिनशेड में रखते थे।

वाहन स्वामी अब्दुल ने बताया कि शनिवार की रात करीब 11:30 बजे तक बोलेरो टिनशेड में खड़ी थी, लेकिन सुबह चार बजे सोकर जगे तो वहां से बोलेरो गायब थी। उन्होंने स्थानीय थाने में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग की है।

इस बाबत रामकोला एसओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि जांच के लिए पुलिस मौके पर गई थी। कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें :प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ डीएम व एसपी ने की बैठक