शनिचरी डायरी : वंदेमातरम और भारत माता की जयघोष से गूँजता रहा बीता हप्ता

उत्साह, उमंग एवं जोश से भरा रहा हर भारतीय का हौसला - अशोक वत्स

अशोक वत्स, तमकुहीराज / कुशीनगर। शनिचरी डायरी तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में होने वाले प्रमुख घटनाओं को लेकर आम आदमी में होने वाली चर्चा पर आधारित है। इस शनिचरी डायरी में लिखी गयी बातें अदम आदमी की भावना है, मेरे द्वारा उसे सिर्फ एक लेख का स्वरूप दिया गया है। फिर भी इस डायरी में लिखी गयी किसी भी शब्द या वाक्य से किसी के भावना आहत हो रही है तो मैं उक्त व्यक्ति या समूह के बिना शिकायत के ही खेद व्यक्त कर रहा हूँ।

यह भी पढ़ें :सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने हरे पत्तों पर उकेरी मुख्यमंत्री के अटल प्रेम, CM को दी बधाई

भक्तिमय माहौल

सावन के पवित्र माह में जहां हर शिवालय में हर दिन हर हर महादेव की जयघोष के बीच शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर कुशल मंगल की कामना की, वहीं पटहेरवा थाना  परिसर में स्थिति मंदिर का स्थापना दिवस भी भव्य तरीके से मनाया गया। वैदिक आचार्यों ने पूजन कराया तो भक्ति रस के साथ भजन संध्या का आयोजन चर्चा में रहा। दोना शुक्ल बाबा इस समय फोरलेन पर बिहार सीमा पर स्थित दोना शुक्ल बाबा के स्थान पर हर दिन धार्मिक अनुष्ठान हो रहे। लेकिन बेल्थरी (बिहार) निवासी राजू शाही द्वारा किये गये अनुष्ठान की चर्चा यूपी व बिहार दोनों ओर खूब हो रही।

तिरंगा यात्रा

बीते हप्ते में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं भाजपा द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, वंदेमातरम और भारत माता की जयघोष ने युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण का एहसास कराया, वहीं हर वर्ग व उम्र के लोगों का जोश व उत्साह देखने लायक था। हर घर पर तिरंगा लहराता दिखा। तो हर भारतीय 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए देश के प्रति उनका भावना व समर्पण देखने लायक था। एक शाम शहीदों के नाम  तमकुहीराज में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम का 15वां वर्ष पूरा हो गया। कार्यक्रम के आयोजक प्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी त्रिवेणी गुप्ता की हर कोई सराहना कर रहा। इस कार्यक्रम में सेना के जवान, प्रशासनिक अधिकारी, समाजिक कार्यकर्ता सभी वर्ग के लोग हिस्सा लेते है। और उन्हें आयोजन समिति सम्मानित भी करता हैं।

78वां स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में तहसील भवन, नगर पंचायत कार्यालय, सीओ/थाना भवन, सरकारी अस्पताल, विकास खण्ड कार्यालय, बीआरसी आदि सभी सरकारी/अर्धसरकारी कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देकर देश के लिए अपनी कुर्वानी देने वाले अमर शहीदों को याद कर उन्हें नमन करते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ ली गयी।

थाना समाधान दिवस

शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न थानों पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पिछले समाधान दिवस के मुकाबले अधिक मामले आये। कुछ का मौके पर समाधान हुआ। कुछ के लिए अधिकारियों ने टीम गठित कर समाधान कराने का भरोसा दिया।

पुलिस को मिली सफलता

तमकुहीराज : पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 पाउच के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। तमकुहीराज पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ में घयाल होने के बाद गिरफ्तार करने सफल हुई, जबकि उसका साथी फरार होने ……..में। वहीं मुठभेड़ वाले जगह के आसपास के ग्रामीण भी इसकी चर्चा खूब कर रहे। आम आदमी गोतस्करों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को जायज बता रहा। लेकिन मुठभेड़………?

तुर्कपट्टी : सिपाही के हत्यारे को तुर्कपट्टी पुलिस गिरफ्तार कर खूब सुर्खियां बिटोर रही, लेकिन बीते वर्षों में आरोपी को मिले अभयदान की चर्चा कम नहीं हो रही।

पटहेरवा : पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफल हुई।

अपराध

विशुनपुरा में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गयी। इस मामले में मृतक के परिजन पहले एक पुलिसकर्मी पर प्रताड़ना का आरोप लगाये। फिर उसी व्यक्ति ने अपने बयान से पलटी मार दी। इसको लेकर भी खूब चर्चा हो रही।

तमकुहीराज : माधोपुर बुजुर्ग में फोरलेन के किनारे एक शिक्षक का शव बरामद हुआ, पुलिस सुसाइट नोट मिलने की बात कह रही थी। जबकि आम आदमी में कई तरह की चर्चा हो रही। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही।

घुस की चर्चा :

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ने तमकुहीराज पुलिस पर जमानत के सत्यापन के नाम पर एक हजार रुपये घुस का पैसा लेने का आरोप लगा व्हाट्सएप ग्रुप लिखा था। जिसकी चर्चा सबसे अधिक हो रही। आम आदमी यह कह रहा कि पुलिस कप्तान के सख्त कार्रवाई के बाद भी अगर यह स्थिति है तो ऐसे पुलिसकर्मियों के हिम्मत को सैलूट करना चाहिए।

कार्रवाई : पुलिस कप्तान ने वायरल ऑडियो मामले में तमकुहीराज थाने पर तैनात एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया तो वहीं विशुनपुरा थाने के एक पुलिसकर्मी को एक मृतक परिवार द्वारा लगाए गये प्रताड़ना के आरोप के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस कप्तान द्वारा की जा रही कार्रवाई से आम आदमी में पहले की अपेक्षा पुलिस में विश्वास बढ़ा है।

समाज और सवाल : तमकुहीराज में फोरलेन के सर्विस रोड के नगर पंचायत कार्यालय के मोड़ पर एक महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया। वहां तमाशबीनों की भीड़ एकत्र हो गयी। पर महिला की मदद की जहमत किसी ने नहीं उठाई। जबकि महिला दर्द से कराह रही थी। पत्रकार पारसनाथ पांडेय जी भी सूचना पर पहुँचे। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर महिला की मदद करने को कहा। लगभग 40 मिनट बाद तमकुहीराज की पुलिस मौके पर पहुँची। महिला को टैम्पू से सीएचसी तमकुही ले गयी। और महिला को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। लोग इसके लिए तमकुहीराज पुलिस की तारीफ तो कर रहे, लेकिन उस समय दर्द से परेशान महिला की मदद के लिए एक भी हाथ आगे नहीं बढ़े। आखिर समाज कहा जा रहा है।

दुर्घटना : तमकुहीराज थाना क्षेत्र के तमकुही समउर मार्ग पर डुभा मोड़ के पास हुए दो बाइकों की टक्कर में जहां एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी, वहीं तीन लोग गम्भीर हो गये।

सम्मान : खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देने, स्पोर्ट्स कालेजों में दाखिला दिलाने और युवाओं का उत्साहवर्धन करने वाले तमकुहीराज निवासी भीम प्रसाद गुप्ता को फतेह मेमोरियल इंटर कालेज की ओर से सम्मानित किया गया।

वसूली वाली पत्रकारिता : स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रकाशित करने के नाम पर दर्जनों की संख्या में ऐसे पत्रकार जिनके विषय मे यह किसी को नहीं पता कि वे किस अखबार या टीवी चैनल के पत्रकार है वे भी थानों, सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों, प्राइवेट संस्थानों में पहुँच विज्ञापन की मांग करते सुने गये। इन दफ्तरों के साहब लोगों ने भी इन तथाकथित पत्रकारों का सम्मान में कोई कमी नहीं रखी। वे उन्हें विज्ञापन प्रकाशित न करने की बात कह उन्हें स्वतंत्रता दिवस की मिठाई खाने के नाम पर दो सौ से पांच सौ रुपये देकर सम्मान विदा कर दिया। आम आदमी में चर्चा है कि मिठाई के नाम पर पैसा वसूलने वाले फर्जी लोगों ने पत्रकारों को बदनाम कर के रख दिया है। प्रशासन सूचना विभाग से पत्रकारों की सूची लेकर दफ्तरों में रख देनी चाहिए और फर्जी लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

जलूस

किसी भी आयोजन या फिर किसी जनप्रतिनिधि के स्वागत में निकाली जा रही बाइक व वाहनों के जलूस में यातायात नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियों कि भी खूब चर्चा हो रही। शनिवार को एक बड़े भाजपा नेता के स्वागत में तमकुहीराज से निकाली गई रैली में जहां तेज रफ्तार चल रहे बाइक सवारों ने हेलमेट न पहन कर खुद की सुरक्षा में बड़ी चूक की, वही निजी वाहनों से लगातार बज रहे हूटर ने भी यातायात और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर गया।

इस सप्ताह इतनाही, यह सप्ताह अमृतकाल और स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्र के अस्मियता के लिए कुर्वानी देने वाले देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें समर्पित है। वैसे कुछ अहम मुद्दे शेष रह गये। स्वतंत्रता दिवस के खुशी के उत्सव में कुछ बातों को नजरअंदाज करना ही अच्छा संदेश होगा।

💐💐💐💐💐

आइए एक संकल्प लें, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपनी कुर्वानी देने की आवश्यकता पड़े तो हम उसके लिए अपना कदम पीछे नहीं करेंगे।

वंदेमातरम

  जय हिंद

भारत माता की जय

      🙏🙏

अशोक वत्स