वोटर कार्ड नहीं होने पर भी कर सकेंगे मतदान

वोटर कार्ड नहीं है तो भी लोग मतदान कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से 11 फोटोयुक्त पहचान पत्रों में से कोई एक लेकर आना होगा। मतदाता सूची में वोटर का नाम होना जरूरी है। -डीएम उमेश मिश्रा

अखिलेश द्विवेदी,जिला संवाददाता :पडरौना/कुशीनगर। जिस मतदाता के पास वोटर कार्ड नहीं है, वह भी मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त 11 आईडी में से किसी भी एक आईडी को दिखाकर वोट डालने की इजाजत दी है। मतदाता पर्ची नहीं आई तो भी वोट डाल सकते हैं। मतदान सूची में नाम होगा तो आप आईडी दिखाकर मतदान कर सकते हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग मतदाताओं को तमाम सुविधाएं मुहैया करा रहा है।

यह भी पढ़ें :कमरे में फंदे से लटकी मिली महिला की लाश, हत्या का आरोप

जिला पंचायत के रिसोर्स सेंटर में चुनाव कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर फोन पर लोग वोटर कार्ड नहीं बनने या आवेदन के एक माह बाद भी नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करा रहे हैं। डेढ़ माह में चुनाव कंट्रोल रूम में ऐसी 50 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी फोन करने वाले मतदाताओं से आवेदन की तिथि पूछने के बाद वोटर आईडी कार्ड का अपडेट बता रहे हैं। चुनाव नजदीक आने के साथ वोटर कार्ड नहीं मिलने की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं।

डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि अगर वोटर कार्ड नहीं है तो भी लोग मतदान कर सकते हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से 11 फोटोयुक्त पहचान पत्रों में से कोई एक लेकर आना होगा। मतदाता सूची में वोटर का नाम होना जरूरी है।

इनमें कोई एक आईडी होना जरूरी

आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, डीएल, पैन कार्ड, आरबीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों की ओर से जारी पहचान पत्र, पब्लिक लिमिटेड कंपनी का पहचान पत्र।

मोबाइल पर रहेगी रोक

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि मतदाता बूथ के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। उनका कहना हैं कि फोन स्विच ऑफ करके भी नहीं ले जा सकते हैं। मतदान केंद्र के बाहर गेट पर बैठे कर्मी को मोबाइल सौंपना होगा। मॉडल बूथ के बाहर बने सेल्फी प्वाइंट पर मोबाइल पर प्रयोग किया जा सकता है।

हर दो घंटे पर मतदान प्रतिशत होगा अपडेट

पहली बार निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत संकलन (एमपीएस) एप विकसित किया है। इसमें पीठासीन अधिकारियों को रियल टाइम मतदान प्रतिशत फीड करना होगा। यह एप पीठासीन अधिकारी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही एआरओ के एंड्रायड फोन पर अपलोड कराया गया। इस एप के माध्यम से किसी भी विधानसभा का मतदान प्रतिशत पता किया जा सकेगा।

घर बैठे जान सकते हैं अपना बूथ

मतदाता खुद वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये सूची में अपना नाम देख सकता है मतदान केंद्र कहां है। संबंधित सीट पर कौन-कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। यह जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए आपको विधानसभा और वोटर आईडी कार्ड नंबर भरना होगा।

यह भी पढ़ें :कमरे में फंदे से लटकी मिली महिला की लाश, हत्या का आरोप