विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पर ऑनलाइन संवाद, ट्यूमर के कारणो, लक्षणो, उपचार पर चर्चा

सेलफोन एवं उसके टावर आज की बहुत बड़ी चुनौती, इस समय विश्व मे 3 लाख 10 हजार है मरीजों की संख्या।

मुकेश कुमार  (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश): सुल्तानपुर ।  विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप वर्मा द्वारा एक ऑनलाइन संवाद आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने बहुत विस्तार से मानवीय मस्तिष्क और शरीर में बनने वाले ट्यूमर के कारण, लक्षण और उपचार पर प्रकाश डाला। डॉ प्रदीप ने विशेष रूप से बताया कि इस समय विश्व में 3,10,000 मरीज हैं।

यह भी पढें :औषधि निरीक्षक की छापेमारी में पकड़े गए फर्जी मेडिकल स्टोर

ब्रेन ट्यूमर दो प्रकार के होते हैं एक प्राथमिक जो कि मस्तिष्क के किसी भाग में ही बनते हैं और दूसरे दितियक व्यक्ति जो शरीर के अन्य आंतरिक वाइटल अंगों के रोगो के परिणाम होते हैं। बीमारी के कारणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जितने भी रेडियो तरंगे जैसे एक्सरे  सोनोग्राफी या इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तत्वों के संपर्क में हम आते हैं, वे बड़े कारण माने जाते हैं। आज की बहुत बड़ी चुनौती सेलफोन उसके टावर इत्यादि हैं। केएनआई पीएसएस के महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन कर रही राजनीति विज्ञान की प्रोफ़ेसर श्रीमती रंजना सिंह ने डॉक्टर प्रदीप वर्मा का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से परिचय कराया। कार्यक्रम में संस्थान के पूर्व प्राचार्य राधेश्याम सिंह, उप प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर कोमल पांडे, अंशुमान तिवारी इत्यादि के प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया। ऑफिसर राधेश्याम सिंह ने डॉक्टर साहब का आभार ज्ञापन करते हुए कहा कि जो समय उनके मरीजों का था, उसमें से उन्होंने हमारे लिए और हमारे विद्यार्थियों के लिए समय निकाला। हम उनके बहुत आभारी हैं। कार्यक्रम के तकनीकी सहायक डॉक्टर अवधेश दुबे ने जूम एप्लिकेशन का कुशलता पूर्वक संचालन करते हुए सभी जिज्ञासु विद्यार्थियों को प्रशन करने का समुचत अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम में विभिन्न संकाय और कक्षाओं के 75 छात्र छत्राओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढें : औषधि निरीक्षक की छापेमारी में पकड़े गए फर्जी मेडिकल स्टोर