विशेष थाना समाधान दिवस आयोजित,राजस्व के बढ़ते मामले के कारण बढ़ रहे छोटे-छोटे अपराध पर प्रशासन का सख्त रवैया
उप जिलाधिकारी तमकुही राज एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 5 मामले आए 4 का तुरंत निस्तारण
कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। भूमि विवाद अवैध अतिक्रमण हिस्सा बंटवारे जैसी समस्याओं को लेकर ग्रामीण अंचलों में छोटे-छोटे विवाद ,बड़े विवाद का रूप धारण कर ले रहे हैं। जिसके समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष थाना समाधान दिवस का आयोजन करके ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का निदान के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को तमकुही राज थाना परिसर में सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी विकास चंद एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज जितेंद्र सिंह कालरा के उपस्थिति में फरियादियों के शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें ग्राम सभा हरिहरपुर वार्ड नंबर 2 यशोधरा नगर निवासी हरिनाथ मद्धेशिया ने घर के बंटवारे के संबंध में अपने पट्टीदार स्वर्गीय सुरेश मद्धेशिया के बेटे के खिलाफ अर्जी देकर हिस्सा बंटवारा में आ रही दिक्क़तों को बताते हुए अपने पट्टीदार पर आरोप लगाकर घर के बंटवारे में हिस्सा दिलाए जानें का अनुरोध किया।
इस प्रकार इस समाधान दिवस में पांच प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसमें 4 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। साथ ही उपस्थित थानाध्यक्ष तमकुही राज कानूनगो तथा लेखपाल को सख्त निर्देश उप जिलाधिकारी द्वारा दी गयी कि मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर अभिलंब करावे।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष तमकुही राज नीरज कुमार राय, क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद यादव, कानूनगो व लेखपाल अशोक कुमार वर्मा अश्वनी राय सहित राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।