विवेचना निस्तारण में गोरखपुर पुलिस जोन में दूसरे स्थान पर
विवेचना निस्तारण में बस्ती पुलिस जोन के 11 जिलों में नंबर वन है और कुशीनगर पुलिस अंतिम पायदान पर है
दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि दहेज हत्या के केस में 7 दिन के भीतर गुणदोष के आधार पर विवेचना पूरी कर चार्जशीट लगाने का निर्देश दिया है।जोन के 11 जिलों में विवेचना निस्तारण में बस्ती पहले तो गोरखपुर पुलिस दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें :नवागत तहसीलदार मांन्धाता प्रताप सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण
बस्ती पुलिस ने 92.04 प्रतिशत तो गोरखपुर ने 91.46 प्रतिशत निस्तारण का लक्ष्य हासिल किया है। आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे पर देवरिया, चौथे पर संतकबीर नगर तो पांचवें नंबर पर महराजगंज पुलिस है। वहीं कुशीनगर अंतिम पायदान पर है। अगर बात करे थानों की तो गोरखपुर जिले में शाहपुर थाना विवेचना निस्तारण में पहले पायदान पर है।
01 जनवरी 2023 से 31 मई 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, विवेचना निस्तारण में बस्ती पुलिस जोन के 11 जिलों में नंबर वन है। बस्ती के 24 थानों में इस दौरान कुल 3901 केस दर्ज हुए, जिसमें से केवल 704 पेंडिंग है। बस्ती ने 92.4 प्रतिशत केस निस्तारित किया है। वहीं गोरखपुर के 29 थानों में 7317 केस हुए।
यह भी पढ़ें :नवागत तहसीलदार मांन्धाता प्रताप सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण