विद्यालय से घर लौटते समय छात्रा को दूसरी छात्रा ने खिलाया जहर, छात्रा अस्पताल में भर्ती
टॉफी बताकर कीटनाशक दवा खिलाई,हालत बिगड़ने पर छात्रा अस्पताल में भर्ती
मनीष कुमार शाही,जिला प्रभारी : गोपालगंज। जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के बलुही बाजार मलाही टोला में एक सातवीं की छात्रा ने दूसरी कक्षा की छात्रा को टॉफी बताकर कीटनाशक दवा खिलाने से छात्रा बेहोश हो गई। बेहोसी की अवस्था में उसे तुरंत गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर में जल्द शुरू होगा सीबीजी का कमर्शियल उत्पादन
छात्रा की पहचान जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के बलुही बाजार मलाही टोला निवासी हृदया नंद सहनी के 10 वर्षीय बेटी अनु कुमारी के रूप में की गई। सदर अस्पताल में इलाजरत छात्रा की मां पूनम सहनी ने बताया कि उसकी बेटी अनु कुमारी स्कूल से लौट रही थी।
इसी दौरान पड़ोस की रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी ने उसे टॉफी कहकर कीटनाशक दवा खिला दी। जिसके बाद वह अचानक अचेत हो गई। बच्ची से जब पूछा गया तो उसने बताया की पड़ोस को लड़की ने हो उसे टॉफी कहकर खिला दी है।
छात्रा का इलाज डॉक्टर और परिजनों की उपस्थिति में जारी
वहीं बच्ची की तबियत बिगड़ते देख परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए मांझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर के देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर में जल्द शुरू होगा सीबीजी का कमर्शियल उत्पादन