विद्यालय में मनाई गई गाँधी जंयती, चला स्वच्छता अभियान

विद्यालय प्रबंधक ई0 ओपी सिंह ने कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई

चन्दन कुमार प्रसाद,फ़ाज़िलनगर/कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के एनएच 28 पर फाजिलनगर के निकट स्थित पीएन नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जंयती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रंबधक ई0 ओपी सिंह ने झंडारोहण किया । तत्पश्चात उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा सिंह ने भी दोनों महापुरुषो के चित्र को पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें :अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर “गाँधी के संग, प्रेम के रंग” कार्यक्रम का आयोजन

फोटो कैप्शन – दोनों महापुरुषों के जयंती पर पुष्प और माला अर्पित करते विद्यालय के प्रंबधक ई० ओ०पी० सिंह 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विद्यालय प्रबंधक ई0 ओपी सिंह ने कार्यक्रम में आगे बच्चों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई तथा स्वच्छता के संदेश को दूसरों तक पहुंचाने के लिए सभी काे प्रेरित भी किया। प्रबंधक श्री सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने हमेशा स्वच्छता पर विशेष बल दिया

क्योंकि जहाँ स्वच्छता होती है वहाँ ईश्वर का वास होता है।स्वच्छता हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए आदर्शों पर चलने हेतु बच्चों को प्रेरित किया । प्रधानाचार्या श्रीमती सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छ जीवनशैली ही स्वस्थ जीवन का निर्माण करती है।हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता में महती भूमिका निभानी चाहिए। उक्त अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकों व शिक्षिकाओं द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर प्रांजल,किंजल,अतुल,शिवम,पिहू,स्तुति,अभिनव,आदर्श आदि बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनाया। विद्यालय प्रधानाचार्या पुष्पा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।साथ ही प्रबंधक ई0 ओपी सिंह, प्रधानाचार्या पुष्पा सिंह, तुहिना अस्थाना, प्रदीप जायसवाल, प्रीति उपाध्याय, उपेन्द्र सिंह, संध्या, नवीन, विजय, अरूण, प्रेम, मंजीत, वैभव आदि अध्यापक व विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर “गाँधी के संग, प्रेम के रंग” कार्यक्रम का आयोजन