वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश,अवैध वस्तुएँ एवं तमन्चे के साथ 02 वाहन चोर गिरफ्तार
तमकुहीराज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,हालांकि गत दिनों तमकुहीराज पुलिस चौकी के सिपाही नागेंद्र यादव की चोरी गई मोटरसाइकिल का अभी तक नहीं लगा पायी पता
कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जीतेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :20 फिट ऊंची बालू पर बनी शिव की प्रतिमा, मधुरेंद्र की कलाकृति को देख लोगों ने कहा- हर-हर महादेव
इस क्रम में दिनांक 09.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय मय थाना तमकुहीराज पुलिस टीम द्वारा फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज के पास से दो नफर अभियुक्तों विनय कुमार भारती पुत्र स्व0 प्रहलाद प्रसाद सा0 खुदरा अहिरौली थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर,व मुन्ना महतो पुत्र चंचल महतो सा0 खुदरा अहिरौली थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल व 2.5 किग्रा अवैध गांजा व एक अदद तमंचा 0.315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूश 0.315 बोर व निशानदेही पर इनके घर से 06 अदद चोरी की मोटर साईकिल की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/2023 धारा 411/414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। हालांकि तमकुही राज पुलिस के सामने बाइक चोर गिरोह चुनौती बने हुए है।आपको बता दें कि संबंधित थाने के आरक्षी नागेंद्र यादव की चोरी हुई मोटरसाइकिल ( यूपी 57 एयू 1008) का अब तक पता लगाने में तमकुही थाने को विफलता हासिल हुई है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज ,उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव थाना तमकुहीराज, उ0नि0 विमलेश कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी तमकुहीराज,उ0नि0 गौरव कुमार शुक्ला,हे0का0 अम्तियेज खान,हे0का0 नरेन्द्र कुमार,हे0का0 अमित चौधरी,हे0का0 परमहंश सिंह,का0 सचिन विश्वकर्मा,का0 मनीष राय,का0 राजीव चौधरी,का0 राहुल पाण्ड़ेय शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :20 फिट ऊंची बालू पर बनी शिव की प्रतिमा, मधुरेंद्र की कलाकृति को देख लोगों ने कहा- हर-हर महादेव