लोकसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली

"मतदान से हम सशक्त राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं,इसलिए सबको सोच समझकर अपने मत का उपयोग करना चाहिए।" - रणवीर प्रताप शाही

कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/कुशीनगर।स्वर्गीय आरपी शाही मेमोरियल लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से शनिवार को मतदान जागरूकता अभियान का सेवरही नगर पंचायत में सफल आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें :भारतीय जनता पार्टी द्वारा तकुहीराज में जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन

फोटो कैप्शन -छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

इस कार्यक्रम मे युवाओ को मतदान के महत्व और लोकतंत्र के भविष्य पर पडने वाले प्रभाव के बारे मे जागरूक करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण बाते बताई गयी। प्रवन्धक रणवीर प्रताप शाही ने कहा कि मतदान से हम सशक्त राष्ट्र निर्माण कर सकते है। इसलिए सबको सोच समझकर अपने मत का उपयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्टर, अनुच्छेद लेखन,कविता लेखन,रंगोली निर्माण, इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अंत मे सभी छात्र-छात्राए,शिक्षक-शिक्षिकाओ व उपस्थित अभिभावक गण ने मतदाता जागरूकता विषयक शपथ ली तथा अपने परिवार के सदस्यो के अलावे अपने मोहल्ले मे लोगो को मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।पहले मतदान फिर जलपान का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें :भारतीय जनता पार्टी द्वारा तकुहीराज में जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन