लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार शुरु, घर-घर जाकर गठबंधन के जुझारू कार्यकर्ता प्रचार में लगे
समाजवादी पार्टी के युवा तथा संघर्षील नेता मधुर श्याम राय अपने समर्थकों के साथ संपर्क अभियान में जुड़े
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता :तमकुहीराज/ कुशीनगर।लोकसभा क्षेत्र 2024 का चुनाव सातवें चरण की तरफ प्रवेश कर गया। प्रत्याशियों का पर्चा दाखिला का समय बीत गया। सभी दलों के समर्थक अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार तथा मतदाताओं को पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में लोकसभा क्षेत्र 66 देवरिया के तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के युवा तथा संघर्षील नेता मधुर श्याम राय अपने समर्थकों के साथ संपर्क अभियान में जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें :वोटर कार्ड नहीं होने पर भी कर सकेंगे मतदान
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह को सांसद बनने के लिए लोगों से अपील करते हुए घर-घर जा रहे हैं। वही गांव में बेरोजगार युवा सवालों की झड़ी भी लगाते देखे जा रहे हैं। युवाओं का कहना है कि राम न करें इस देश को कभी कोई ऐसा नेता मिले आप भी डूबे देश भी दुबे जनता को भी ले डूबे, वोट भी लिया खिसक भी गया कुर्सी से जाकर चिपक गया।
फिर उसके बाद युवाओं का जवाब सुनकर के नेताओं का जुबान कहीं-कहीं बंद भी हो जा रहा है। क्षेत्र में बेरोजगारी निराश दिखाई दे रही है फिर भी जनता ने अंदर-अंदर मन बना लिया है। कहीं किसी से कोई चुनावी चर्चा पहले के जैसा नहीं कर रहा है। जिसको जहां वोट देना है,वह अभी से मन बना कर बैठा हुआ है।
युवा नेता मधुर श्याम राय ने कहा कि 1 जून 2024 को पूरे परिवार के साथ मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर अपने मतों का निश्चित प्रयोग करें। देश तथा अपने भविष्य के लिए योग्य कुशल प्रत्याशी को ही चुने जो आपके सुख दुख में हमेशा आपके साथ हो इंडिया गठबंधन देश में मजबूत गठबंधन बना है। पूरे भारत वर्ष में चारों तरफ इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है। इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार निश्चित ही बनने जा रही है। इस अवसर पर तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी नेता सहित गठबंधन के नेता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :वोटर कार्ड नहीं होने पर भी कर सकेंगे मतदान