लोकतंत्र की मजबूती के लिए कर्मचारी और उनके परिजन अवश्य करें मतदान -रूपेश कुमार

मतदान कर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को निभाए कर्मचारी- मदन मुरारी शुक्ल 

अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी :गोरखपुर। लोक सभा चुनाव 2024 में कर्मचारियों/पेंशनरों व उनके परिजनों की शत प्रतिशत मतदान करने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक सोमवार को डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन में की गई। जिसकी अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के अध्यक्ष राम समुझ शर्मा और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने किया।

यह भी पढ़ें :बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, एम्स में चल रहा था कैंसर का इलाज

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की यहां पर उपस्थित सभी कर्मचारी से मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूंँ कि वह अपने-अपने विभाग में जाकर एक-एक व्यक्ति को वोट करने के लिए प्रेरित करें, यह लोकतंत्र के आस्था का महापर्व है इसलिए आप सभी कर्मचारी और पेंशनर अपने परिवार सहित मतदान अवश्य करें, आपके वोट से बनने वाली सरकार आपके अधिकारों और हितों की रक्षा करेगी।

महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि हम सभी कर्मचारी होने के साथ-साथ इस राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं, इसलिए हम सभी मतदान कर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करें, उन्होंने कहा कि माननीय चुनाव आयोग ने मतदान के लिए बहुत ही सरल और अच्छी व्यवस्था किया है इसलिए चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों से मैं अपील करता हूंँ कि वह राष्ट्रहित में अपना वोट अवश्य दें।

संविधान के अनुच्छेद 326 में हमें वोट देने का अधिकार

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा की संविधान के अनुच्छेद 326 में हमें वोट देने का अधिकार प्राप्त है। इसलिए हम अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र और अच्छी सरकार को बनाने में कर्मचारी अपना योगदान दें।

इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव गोविंद, विनोद राय, वरुण वर्मा बैरागी, राजेश सिंह , मदन मुरारी शुक्ला, कृष्ण मोहन गुप्ता, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडेय , इंजीनियर राम समुझ, अनूप कुमार,रामधनी पासवान,कनिष्क गुप्ता,फुलई पासवान,ओंकार नाथ राय , प्रभु दयाल सिन्हा, जामवंत पटेल,विजय शर्मा, विनीता सिंह, इजहार अली सहित तमाम परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, एम्स में चल रहा था कैंसर का इलाज