लेखपाल ने संघ एंटी करप्शन विजिलेंस टीम की कार्रवाई के विरोध में तहसील कार्यालय पर दिया धरना 

उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौपा, लेखपाल संघ की मांग है कि वह भ्रष्टाचार के विरोधी हैं अगर कोई शिकायत है तो इसका नियमानुसार परीक्षण किया जाए।

tv9भारत समाचार : कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। एंटी करप्शन विजिलेंस टीम गोरखपुर की कार्रवाई से नाराज तमकुही राज लेखपाल संघ के बैनर तले कार्यरत लेखपालों ने शनिवार के दिन सुबह लगभग 10बजे तहसीलदार कार्यालय के सामने धरना रत रहे तथा लेखपालों के ऊपर लगातार विजिलेंस टीम की कार्रवाई का विरोध करते हुए उप जिलाधिकारी तमकुही राज के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को मांग पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े :सदर तहसील दिवस समाधान दिवस पर डीएम एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्या

लेखपाल संघ का कहना है कि वह भ्रष्टाचार के विरोधी हैं अगर कोई शिकायत है तो इसका नियमानुसार परीक्षण कराया जाना चाहिए।

प्राप्त समाचार अनुसार शनिवार की सुबह 10 बजे से तमकुही राज तहसील के लेखपालों ने तहसीलदार कार्यालय के सामने धरना दिया उनका आरोप है कि कुछ जालसाज किस्म के लोग अपना काम कराने और लेखपालों पर गलत दबाव बनाने के लिए फर्जी तरीके से एंटी करप्शन विजिलेंस टीम के माध्यम से फर्जी कार्रवाई कराकर लेखपालों का उत्पीड़न व बदनाम करने का काम कर रहे हैं।

लेखपाल संघ के जिला संरक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि लेखपालों के सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है लेखपालों को बदनाम करने के लिए साजिश की जा रही एंटी करप्शन बैलेंस टीम बिना तथ्यों की जांच किया और लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में उनका मनोबल टूट रहा है लेखपाल जब सही कार्य करता है तो उसके खिलाफ साजिश शुरू हो जाती है ऐसे में अब लेखपाल काम कैसे करेंगे।इस तरह की कार्रवाई बंद होनी चाहिए।

तमकुही राज तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि लेखपाल अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व विभाग के अलावा अन्य विभागों का निष्ठा पूर्वक समय से कम करते आ रहे हैं। जिसके लिए उन्हें अलग से कोई देय भी नहीं है। ऐसे कुछ पेशेवर लोगों के शिकायत पर हो रहे उत्पीड़न को वह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आगे कहां की लेखपाल संघ की मांग है कि वह भ्रष्टाचार के विरोधी हैं अगर कोई शिकायत है तो उनका निर्माण अनुसार परीक्षण किया जाए यह नहीं की साजिश करता के कहने पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी जाए। ऐसी कार्रवाई से लेखपालों के प्रति लोगों में अविश्वास बढ़ेगा और लेखपालों का मनोबल गिरता जाएगा।

इस अवसर पर लेखपाल राणा प्रताप सिंह जयंत गुप्ता प्रभु नाथ गुप्ता अश्वनी कुमार राय मुकेश कुमार दीपू बबन बिहारी मिश्रा वेद प्रकाश उपाध्याय शैलेंद्र पांडे धर्मेंद्र प्रजापति राजेंद्र यादव आदि लेखपाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :महाकुंभ में पहुंचे गीतानंद गिरी महाराज, शरीर पर 45 किलो रुद्राक्ष।