लूटकांड के पर्दाफाश केे लिए टीमें गठित, मौके पर पहुंचे एएसपी

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से असलहा के बल पर भारी रकम लूटने का मामला, पुलिस फर्जी मामला बताकर कर रही थी लीपापोती, एएसपी ने लिया मामले का संज्ञान तीन टीमें गठित

ओमप्रकाश भास्कर, मंडल क्राइम रिपोर्टर :गोरखपुर (दुदही)/कुशीनगर । माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से असलहा के बल पर 64 हजार रुपये लूटने वाले बदमाशों तक पुलिस 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंच सकी। शुक्रवार को एएसपी अभिनव त्यागी घटनास्थल पर पहुंचे। स्वाट और सर्विलांस टीम को एएसपी ने जरूरी निर्देश दिए। घटना के पर्दाफाश केे लिए तीन टीम गठित की गई हैं।

यह भी पढ़ें :सवा किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी दिलीप जायसवाल एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में एजेंट हैं। कंपनी का दुदही में ऑफिस है। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रुपही टाड़ से कंपनी का 64242 रुपये वसूल कर बृहस्पतिवार को दोपहर में बाइक से वापस लौट रहे थे। अभी वह विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही-बैकुंठपुर मार्ग पर बड़हरा गांव के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर असलहा दिखाकर एजेंट का रुपये से भरा बैग लेकर बिहार के तरफ भाग निकले।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लूट की घटना को झुठलाने में जुट गई। एसपी तक मामला पहुंचने के बाद देर रात को लूट का केस अज्ञात बदमाशों पर विशुनपुरा पुलिस ने दर्ज किया। शुक्रवार को एएसपी अभिनव त्यागी, स्वॉट और सर्विलांस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।आस-पास के लोगों से जानकारी लेने के बाद दोनों टीम को जरूरी निर्देश दिए।

घटना के पर्दाफाश केे लिए पुलिस की तीन टीमे लगाई गई है। पुलिस बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है। सूत्रों की माने तो बदमाश एजेंट जहां से रकम वसूलकर चला। वहीं से बदमाश पीछे लगे थे। पुलिस की एक टीम बिहार में भी घटना से जुड़ी जानकारी के लिए गई थी।

एएसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी में पुलिस टीम लगी है।

यह भी पढ़ें :सवा किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार