लापरवाह आशाओं की सेवा की जाए समाप्त : डीएम
जननी सुरक्षा योजना मे भुगतान में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त की।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) जौनपुर । जिला अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्य में रुचि ना लेने वाली आशाओं को चिन्हित कर उनकी सेवा समाप्त करते हुए नवीन आशाओं की चयन प्रक्रिया शुरू की जाए।
यह भी पढें : विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पर ऑनलाइन संवाद, ट्यूमर के कारणो, लक्षणो, उपचार पर चर्चा
उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रही चौपाल में तेजी से आयुष्मान कार्ड बनाएं और जिन सी एच ओ ने ई संजीवनी पर अभी तक कार्य नहीं किया है। बैठकर कारण के बारे में जानकारी ले। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना में भुगतान में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त की और सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह को निर्देश दिया कि भुगतान में विलंब के कारण को पता कराएं। उन्होंने दवा की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि बाहर की दवा न लिखी जाए। जननी सुरक्षा के तहत भोजन वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी पर प्रेरणा कैंटीन खुलवाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी महिला नसबंदी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आशाओं को लक्ष्य देते हुए नियमित रूप से समीक्षा की जाए। जिससे महिला नसबंदी लक्ष्य के सापेक्ष हो। 102 एंबुलेंस की जानकारी ली, जिसमें सीएमओ ने बताया कि सभी एंबुलेंस संचालित है किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है, और उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहे और स्वास्थ्य व्यवस्था शासन के मांसारुप करें। जिससे जनपद स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सांई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित एमओआईसी व अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढें : विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पर ऑनलाइन संवाद, ट्यूमर के कारणो, लक्षणो, उपचार पर चर्चा