लाखों की चोरी से कंगाल हुआ पूर्व सैनिक का परिवार
घर की एक एक अलमारी और लाकर तोड़ चोरों ने उड़ाई नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात, दर्ज हुआ मुकदमा।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (बाराबंकी)। कोतवाली नगर के क्षेत्र लखपेड़ाबाग वार्ड में लालकोठी ने निकट एक पूर्व सैनिक के घर में चोरों ने डेढ़ लाख की नकदी के साथ लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के कीमती जेवरात चोरी करके परिवार को कंगाल कर दिया। पड़ोस में रहने वाले बड़े भाई की सूचना पर चोरी होने के बाद घर की हालत देखने परिवार के साथ पहुंचे पीड़ित ने 112 पुलिस को फोन किया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।
यह भी पढें : एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी का हुआ भव्य स्वागत
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र लखपेड़ाबाग वार्ड के निवासी अखिलेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह पूर्व सैनिक हैं। अपनी माता के निधन के बाद परिवार के साथ अपने पैतृक गांव रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धतुरिया पोस्ट के बिखर गए हुए थे। लखपेड़ाबाग का उनका मकान बंद था और वे इस बात को लेकर आश्वस्त थे, कि घर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे और कॉर्नर का मकान होने के साथ पड़ोस में रहने वाले उनके बड़े भाई का परिवार भी है। लेकिन शातिर चोरों ने उनके सुरक्षा के दृष्टिकोण के सभी पैमानों पर पानी फेर डाला। जबकि की शुक्रवार की शाम उनके बड़े भाई ने यह सूचना दी कि बाहर गेट पर ताला लगा है। लेकिन अंदर का दरवाजा खुला है और लाइट जल रही है। यह सूचना मिलने पर अखिलेंद्र के हाथ-पैर फूल गए और वह रामनगर से बिना देर किए रात को घर पहुंचे तो घर की हालत देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा था। सभी अलमारी और दरवाजों के मजबूत लॉक टूटे हुए थे। घर में उनके और उनकी पत्नी के कुल मिलाकर डेढ़ लाख की नकदी सोने की चेन हार चार कंगन इन भारी-भरकम समान के अतिरिक्त सोने चांदी के अन्य जेवरात चोर चोरी कर चुके थे। अपने जीवन भर की पूंजी और पत्नी ने अपने जेवरात चोरी चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। 112 पुलिस को फोन करके बुलाया, जिसके बाद कोतवाली नगर पुलिस ने आवश्यक छानबीन करके अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढें : एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी का हुआ भव्य स्वागत