लखनऊ शूट आउट के बाद चाकचौबंद नजर आई कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था
सीएफओ व अभिसूचना इकाई के अफसरों के साथ एसपी सिटी ने किया निरीक्षण
अयोध्या/बरेली। लखनऊ के कोर्ट रूम में शूट आउट के बाद पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जनपद पुलिस अदालत परिसर की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड़ में आ गयी है। गुरुवार को अयोध्या और बरेली समेत प्रदेश के सभी जिला अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी। सभी जगह अधिकारी अलर्ट मोड में नजर आए। अयोध्या में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने अग्निशमन और अभिसूचना विभाग के अधिकारियों के साथ अदालत परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस का दावा है कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
यह भी पढ़ें : डिप्टी कमिश्नर के पिता की पीटकर दिनदहाड़े हत्या
अयोध्या एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था में 70 पुलिस कर्मियों की तैनाती है। तय व्यवस्था के तहत कचहरी के गेट नंबर एक से अधिकारियों, गेट नंबर 3 और 4 से अधिवक्ता व वादकारी, गेट नंबर 5 और 6 से कलेक्ट्रेट कर्मी को प्रवेश दिया जाता है, जबकि गेट नंबर दो बंद रहता है।
गौरतलब है कि वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ की जिला कचहरियों में सीरियल बम धमाके के बाद शासन और उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला कचहरियों की सुरक्षा और व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए उच्चस्तरीय सुरक्षा का खाका खींचा गया था और प्रवेश द्वारों पर डीएफएमडी के साथ महिला और पुरुष पुलिस की तैनाती की गई थी। अदालत परिसर की बाउंड्रीवाल को भी ऊँचा कराया गया था तथा सुरक्षा की कमान राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई थी। बावजूद इसके लखनऊ में माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई।
वारदात के बाद पुलिस महानिदेशक कि ओर से जिला पुलिस प्रमुख को अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच कराने और खामियों को दुरुस्त करवा इसको पुख्ता किये जाने का निर्देश दिया गया था। जिसको लेकर गुरुवार को एसपी सिटी ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट और अदालत परिसर की सुरक्षा का निरीक्षण किया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सीओ एलआईयू और सीओ सिटी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है, सभी गेट से जाँच और तलाशी के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
कोर्ट परिसर में हुए गोलीकांड के बाद बरेली अदालत में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
लखनऊ कोर्ट में हुए गोलीकांड के बाद बरेली जनपद में कोर्ट की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गईं। डीजीपी मुख्यालय नें कोर्ट परिसरों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त को लेकर निर्देश जारी किए हैं। जिसके मद्देनजर बरेली में भारी सुरक्षा कोर्ट परिसर व मार्गो पर तैनात किया गया। जिसमें पुलिस नें वाहनों और संदिग्धों की चेकिंग की।बता दें यहां भारी फोर्स को तैयार कर दिया गया है। अब बगैर कार्ड के कोई भी कोर्ट परिसर में नहीं जा सकेगा।लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या के बाद राज्य की सभी कोर्ट-कचहरियों में अलर्ट जारी किया गया है। डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि प्रदेश के सभी कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी जाए। जिसके बाद बरेली में भी कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बिना किसी वजह के कोर्ट में जाना मना है। अगर कोई पेशी आदि काम से आ रहा है तो चेकिंग के बाद ही वह कोर्ट के अंदर जा सकता है।
हालांकि पहले अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या और अब संजीव जीवा को कोर्ट परिसर में गोली मारने की घटना के बाद पुलिस महकमे की काफी किरकिरी हुई हैं। जीवा को मारने वाला आरोपी वकील के वेश में आया था। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद से प्रदेश की सभी अदालतों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए।
यह भी पढ़ें : डिप्टी कमिश्नर के पिता की पीटकर दिनदहाड़े हत्या