रेल क्रासिंग पर भारी जाम एवं रेल संचालन की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

आयुष पाण्डेय, जिला संवाददाता :लखीमपुर / उप्र। मण्डल कछल गुट, का एक विशाल प्रतिनिधि मण्डल नगर युवा अध्यक्ष राजू अग्रवाल के नेतृत्व में गोला रोड रेल क्रासिंग पर भारी जाम एवं रेल संचालन की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र से मिल कर ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें :दो दिन पूर्व सीएम योगी ने जैसा कहा वैसा ही हुआ, अयोध्या में पकड़ा गया गैंगरेप का आरोपी सपा नेता

ज्ञापन में गोला रोड रेल क्रासिंग पर दैनिक भारी जाम की समस्या के लिए ओवरब्रिज के निर्माण की मांग की गई साथ ही ब्रिज का निर्माण इस प्रकार से कराया जाये। जिससे देवकली रोड पर निर्मित मेडिकल कॉलेज से जिला चिकित्सालय तक एवं गोला रोड, दोनों पर सुगमता से आवागमन अबाध रूप से हो सके।

साथ ही मांग की गई लखीमपुर को देश के प्रमुख बड़े नगरो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, आगरा, काठगोदाम से जोड़ने वाली रेलगाड़ियों का संचालन शीघ्र शुरू किया जाये। लखनऊ से लखीमपुर तक मेमू ट्रैन चलाई जाये जिससे दैनिक यात्रियों को कम खर्च में यात्रा का लाभ मिल सके।

श्री मिश्र ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि वह ओवर ब्रिज के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार को समस्या से अवगत कराएँगे और पूरा प्रयास करेंगे कि नगर की इस बड़ी समस्या का निदान करा सकें। व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल में प्रांतीय पदाधिकारियों में अजय गोयल, जगदीश शर्मा, संजय अग्रवाल, अशोक गुप्त, शम्भू अग्रवाल, विवेक, हरविंदर सिंह, संदीप, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, शशांक वैश्य, रश्मि महेंद्र, सहित कई पदाधिकारी – व्यापारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :दो दिन पूर्व सीएम योगी ने जैसा कहा वैसा ही हुआ, अयोध्या में पकड़ा गया गैंगरेप का आरोपी सपा नेता