रूपईडीहा में सामूहिक विवाह समारोह संपन्न
बुधवार को नगर पंचायत रूपईडीहा में एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ समाज सेवी केदारनाथ बंसल एवम् रामचन्द्र अग्रवाल के सहयोग वा देखरेख में किया गया।
रूपईडीहा में सामूहिक विवाह समारोह संपन्न
तीन जोड़ों ने सात जन्मों के लिए फेरे
संतोष कुमार शुक्ला : बहराइच : रूपईडीहा : बुधवार को नगर पंचायत रूपईडीहा में एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वरिष्ठ समाज सेवी केदारनाथ बंसल एवम् रामचन्द्र अग्रवाल के सहयोग वा देखरेख में किया गया।स्थानीय समाज सेवकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के निर्धन, निर्बल, असहाय जोड़ों का विवाह राहुल पार्टी पैलेस में बड़े ही धूम धाम से संपन्न कराया गया । जिसमें तीन जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए। सामाजिक महिलाओं द्वारा दुल्हनों को पारम्परिक लिबास, गहना पहनाकर श्रृंगार कराया गया।
बता दें कि दूल्हों की बारात भी बड़े ही धूमधाम से बाराती नाचते गाते, खुशियां मनाते समय से पहुंचे। जयमाल होने के पश्चात विवाह मंडप में तीन अलग-अलग वेदियों पर पंडितों द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से लग्नानुसार विवाह संपन्न कराया गया। समारोह में पधारे महानुभावों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। नवविवाहित जोड़ों को शगुन स्वरूप डबल बेड, गद्दे, अलमारी, सिलाई मशीन और स्टील के बर्तन सहित घरेलू आवश्यक वस्तुएं दी गईं। साथ ही वर-वधु के विवाह कपड़े भी समाज सेवकों की ओर से दिए गए। समारोह में दोनों पक्षों के मेहमानों के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई।
व्यस्थापकों द्वारा विशेष अगंतुको पत्रकारों, सभसदों आदि को माला पहनाकर व अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया। मौजूद सभी लोगों ने इस पुण्य कार्य की कोटि कोटि प्रसंशा की। बताते चलें पूर्व में भी इन नव युवक समाज सेवियों द्वारा समाज हित के लिए कई कार्य किए जाते रहें हैं।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, अनिल अग्रवाल, शैलेश जैसवाल, योगेंद्र शर्मा, संतोष अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, विजय जैसवाल, सुशील बंसल, वासु अग्रवाल, वीरेंद्र शुक्ला, सभासद शाहिद हाशमी, सहित बड़ी संख्या में कस्बे केसमाजसेवी, बुद्धजीवी, पत्रकारगण अन्य वरिष्ठ सम्मानित जन एवं महिलाएं भी उपस्थित रहीं। अन्त में सभी ने प्रसाद स्वरूप भोजन भी ग्रहण किया।