रास्ते की भूमि को अवरोध करके पक्का निर्माण करने के विरोध में धरना प्रदर्शन व सभा
नगर पंचायत के अधिकारी पर एन ओ सी प्रमाण पत्र जारी करने तथा अवैध निर्माण कराने में सहयोग का आरोप
कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत के तिलक नगर वार्ड में झरही नदी के अंत्येष्टि स्थल पर आने जाने वाली सार्वजनिक सरकारी मार्ग तथा जल निकासी नाली को बगल में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के मालिक के द्वारा समाप्त कर अवैधानिक रूप से सड़क की जमीन को कब्जा करके निर्माण कराने के विरोध में तमकुहीराज मुख्य बाजार में पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए एक आम सभा की गयी।
यह भी पढ़ें :जिला प्रशासन व तिवारीपुर पुलिस ने गैंगस्टर के अभियुक्त की 90 लाख की संपत्ति को किया जब्त
जिसके माध्यम से पूर्व विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंत्येष्टि स्थल पर आने जाने के लिए यह सार्वजनिक मार्ग सदियों से चला रहा था। जिसको सत्ता के इशारे पर स्थानीय प्रशासन भी नहीं रोक पाया है। साथ ही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा किसी प्रकार का विरोध नहीं किया गया है जिसकी वजह से रास्ते की भूमि को आक्रमण करके पेट्रोल पंप की चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है जो गैरकानूनी है।
सड़क को बहाल करने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में तमकुही राज पंचायत भवन के पास स्वाभिमान सभा का आयोजन किया गया । जिसके माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए और रास्ते को अभिलंब खुलवाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता अमित सिंह सभासद उपेंद्र चौहान सेवड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार जिला सचिव इदरीस अंसारी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सोनी खरवार तमकुही ब्लॉक अध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर वासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :जिला प्रशासन व तिवारीपुर पुलिस ने गैंगस्टर के अभियुक्त की 90 लाख की संपत्ति को किया जब्त