राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मानव श्रृंखला का आयोजन
tv9भारत समाचार : घनश्याम मणि,देवरिया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम में विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और यातायात नियमों के पालन का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है और यह जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने बच्चों से अपील की कि वे अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सड़क पर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करना मानवता का कर्तव्य है और इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 18 वर्ष की आयु से पहले वाहन चलाना प्रतिबंधित है और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनी अपराध है।
जिलाधिकारी ने यातायात नियमों के पालन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहनना, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग, तेज गति से बचना, नशे की हालत में वाहन न चलाना और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सड़क पर स्टंट करना न केवल खतरनाक है, बल्कि यह कानून का उल्लंघन भी है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न केवल सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकता है, बल्कि यह दूसरों के जीवन की सुरक्षा का भी माध्यम है।
इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, यात्री कर अधिकारी अनिल तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी देव मुनि, प्राथमिक शिक्षा विभाग के सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी संजय मिश्रा समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।