राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कौवा पट्टी से गाज़ीपुर के किनारे होटलो पर अनियंत्रित खड़ी ट्रकों के कारण हो रही है मौत
एन एच आई विभाग अधिकारियों की घोर उदासीनता का परिणाम हो रही है निर्दोष मौते
कृष्णा यादव ,विशेष संवाददाता : तमकुही राज /कुशीनगर। भारत सरकार की सड़क परिवहन मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश सरकार की यातायात सुरक्षा कानून के दृष्टिगत संबंधित विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण एन एच 28 राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौवा पट्टी पेट्रोल पंप से लेकर हरिहरपुर स्थित पेट्रोल पंप तक नियम कानून के विपरीत सड़क की पटरियो पर अनेक गैर कानूनी धंधे में लिप्त होटल का संचालन धड़ल्ले से चल रहा है।
यह भी पढ़ें :कुशीनगर पुलिस को मिली सफलता : हत्या के मामले का सफल खुलासा ,05 आरोपी गिरफ्तार
वहीं प्राइवेट ट्रक ड्राइवर इन होटलो पर सड़क पर ही ट्रैकों को खड़ा करके अपने-अपने गतिविधियों में लिप्त है। वहीं तेज रफ्तार से आने जाने वाली ट्रक से प्रायः दुर्घटना की खबर आ रही है।
एन एच 28 का पार्किंग बना हुआ है, परंतु विभाग की लापरवाही के कारण इस पार्किंग स्थल में कोई भी ट्रक खड़ा नहीं होती हैं।
जबकि उनके भोजन पानी शौचालय आदि की सारी व्यवस्थाएं सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई है। समाचार के माध्यम से समय-समय पर दुर्घटना की खबरें प्रकाश में आती रहती हैं। परंतु इन खबरों के ऊपर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते हुए अपने करगुजारियों में व्यस्त हैं। जिसके चलते निर्दोष मौतो की सिलसिला जारी है।
सम्भवतः अनियंत्रित खड़ी ट्रक बना एक ट्रक चलाक की मौत का कारण
सड़क की पटरी को अवरोध करके तथा सड़क पर अनियंत्रित खड़ी ट्रको के कारण शनिवार के दिन गाजीपुर बैरियर स्थित बिरयानी की दुकान के सामने एक ट्रक चलाक की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी है। जिसका शव दो ट्रैकों के पीछेचक्का के पास पड़ीमिली है जिसकाएक चालक फरार बताया जा रहा है। सूचना पर तमकुही राज पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें :कुशीनगर पुलिस को मिली सफलता : हत्या के मामले का सफल खुलासा ,05 आरोपी गिरफ्तार