राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित हुआ समारोह 

विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में भाषण निबन्ध,लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

tv9भारत समाचार : शक्ति सिंह,बहराइच। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र बहराइच द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस समरोह (स्वामी विवेकानन्द जयंती) का आयोजन श्री मानस इंटर कॉलेज, विशुनपुर राहू में किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न युवा महिला मंडलों के युवको एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया। विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में भाषण निबन्ध,लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े :गर्भवती महिला का इलाज के दौरान गर्भाशय फटने से जुड़वा बच्चों की मौत परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप कार्रवाई की मांग

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योति सिंह वरिष्ठ शिक्षिका व समाजसेवी तथा विशिष्ठ अतिथि उमेश चन्द्र मिश्र अध्यक्ष जनहित फाउंडेशन व प्राचार्य रमेश चन्द्र मिश्र व रामदुलारे वर्मा शिक्षक विनोद कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, अनामिका वर्मा, अराधना मिश्रा, मोहम्मद उस्मान, सतीश प्रजापति व इन्द्रसेन चौधरी ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर मल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने स्वामी जी के जीवन परिचय व आदर्शों के बारे में सभी प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। विशिष्ठ अतिथि उमेश चन्द्र मिश्र व रमेश चन्द्र मिश्र ने स्वामी जी के आदर्शों व उनके द्वारा किए महान कार्यों के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागी युवकों युवतियों को पुरुस्कृत कर उत्साह वर्धन किया।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिए लाइव प्रसारण को दिखाया गया तथा उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम प्रवेक्षक ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अतिथिगण एवं प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़े :10 टन रेत पर 15 फिट ऊंची आचार्य किशोर कुणाल की अनोखी कलाकृति बनाकर मधुरेंद्र ने दी श्रद्धांजलि