राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में चला स्वच्छता अभियान
गोरखपुर में हर रविवार चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
मनीष चंद,गोरखपुर। स्वच्छता अभियान के तहत राधिका देवी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में गोरखपुर के पैडलेगंज चौक स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा की साफ सफाई तथा माल्यार्पण का कार्यक्रम रविवार सुबह आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस परीक्षा: दूसरे दिन भी सकुशल संपन्न हुई परीक्षा, 6 लाख से अधिक ने दिया एग्जाम
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल प्रांत उग्रसेन सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर रविवार को अस्पताल, विद्यालय व महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई तथा माल्यार्पण करके समाज के लोगों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को बताना है ताकि आने वाली पीढ़ी उन महापुरुषों को जान सके जो हमारे देश और समाज के लिए आदर्श हैं।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष लालू सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत शहर को स्वच्छ करना और मुख्यमंत्री के शहर को स्वच्छता कार्यक्रम के तहत एक विशेष स्थान दिलाना ही हमारे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
राधिका देवी चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा ट्रस्ट समाज में एक उत्कृष्ठ मिसाल पेश कर रहा है। जहां आज मानव दूसरों को लूटकर अपनी जेब भरने में लगा हुआ है, ऐसे समय में हमारे ट्रस्ट द्वारा निस्वार्थ भाव से मानव मात्र की सेवा की जा रही है।
इस अवसर पर ट्रस्ट के नागेंद्र यादव, राजबहादुर सिंह, सतीश सिंह, विनय कुमार, शिवेंद्र प्रताप सिंह, चन्दन पासवान, आनन्द चौहान, सुजीत कुमार अरविंद सिंह, नागेंद्र सिंह तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूर्वांचल प्रांत प्रदेश अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, गोरखपुर जिलाध्यक्ष लालू सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रवीण सिंह, वरिष्ठ महामंत्री राजकुमार सिंह, जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ दीपक सिंह, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ डॉ. उमेश सिंह, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सावन शाही सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस परीक्षा: दूसरे दिन भी सकुशल संपन्न हुई परीक्षा, 6 लाख से अधिक ने दिया एग्जाम