राज्य मंत्री ने उच्चअधिकारियों सहित वृहद स्तर पर श्रमदान करते हुये चलाया साफ-सफाई अभियान

साफ-सफाई के माध्यम से अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी का आभास कराते हुए सफाई कर्मियों को महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया

दुर्गेश राय,कुशीनगर। बुद्धा घाट रामाभार स्तूप से सटे ग्राम अनिरुद्धवा कसया में  मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढिंगरा, जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा एवं  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के उपस्थिति में मुख्य अतिथि  प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा वृहद स्तर पर श्रमदान करते हुये साफ-सफाई अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें :जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य से संवाद कार्यक्रम का आयोजन

इस दौरान उपस्थित सभी सफाई कर्मियों को महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने ने कहा की साफ-सफाई के माध्यम से अपने अगल- बगल के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी होती है। महोदय द्वारा सभी को स्वच्छ रहने व अपने आस -पास के स्थानों को स्वच्छरखने और अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा अलर्ट रहने के निर्देश दिये गए ।

इस दौरान सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, विधायक कसया पी0एन0 पाठक, चेयरमैन कुशीनगर, मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर, अपर जिलाधिकारी कुशीनगर, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर एवं सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लग्जरी वाहन से अंग्रेजी शराब तस्करी बरामद

वाहन सहित कुल कीमत करीब 10.5 लाख रूपये

अमित शुक्ला ,कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री,परिवहन,निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना खड्डा पुलिस की टीम व आबकारी निरीक्षक मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर सालिकपुर चौकी क्षेत्र के पास से एक अदद टाटा सफारी वाहन सं0 BR 01 FY 4417 से तस्करी कर ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित मैगडावल 88 अदद (प्रत्येक 180 एमएल) व 48 अदद (प्रत्येक 375 एमएल) व 57 अदद (प्रत्येक 750 एमएल) कुल 193 अदद (वाहन सहित कुल कीमत करीब 10.5 लाख रूपये) बरामद किया गया।

बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें :जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य से संवाद कार्यक्रम का आयोजन