राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही की जयंती पर महिला फुटबॉल का आयोजन
30 अक्टूबर 2024 को फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज तमकुही राज प्रांगण में 131वीं जयंती मनाई जाएगी
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर। तमकुही राज पूर्व में राजा महाराजा का गढ़ रहा है यहां की तेजस्वी प्रतापी राजा स्वर्गीय इंद्रजीत प्रताप शाही का इतिहास देश की आजादी में देखने सुनने को मिलता है अंग्रेजों से युद्ध करते हुए हराया था।राजासाहब ने इस देश की आजादी में कीर्तिमान स्थापित किया था।
यह भी पढ़ें :तहसील सभागार में मनायीं गयी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही की 131 वीं जयंती फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज तमकुही राज में मनाई जाएगी। बुधवार को दोपहर 1:30 बजे से महिला फुटबॉल खेल का आयोजन आयोजित किया गया है तथा 3:30 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह के समय स्वर्गीय राजा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा।
इस कार्यक्रम में जनपद कुशीनगर भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर मंडल सहजानंद राय तमकुही राज विधायक डॉ0असीम कुमार राय सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। युक्त जानकारी आयोजक एवं प्रबंधक राजा महेश्वर प्रताप शाही ने दी है तथा क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वर्गीय राजा साहब के जयंती समारोह में सम्मिलित होने का आमंत्रण भी दिया है।
यह भी पढ़ें :तहसील सभागार में मनायीं गयी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती