रक्तदान करके किसी दूसरे की जिंदगी को नया जीवन देना यही असली मनुष्य की पहचान है। – सरदार जसपाल सिंह

धर्मशाला स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर में गुरु नानक देव निःशुल्क रक्तदान सेवा सोसायटी द्वारा कार्यक्रम किया गया आयोजित

दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। गोरखपुर महानगर सोमवार को धर्मशाला स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर में गुरु नानक देव निःशुल्क रक्तदान सेवा सोसायटी द्वारा गुरु गोरखनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें अनेक लोगों ने रक्तदान किया।  मदद सेवा संस्थान गोरखपुर एवं मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सोशल इंटर्नशिप प्रोग्राम में सम्मिलित अनेक बच्चों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, उ.प्र. जनपद इकाई गोरखपुर ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी को सौंपा

फोटो कैप्शन – सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम का संचालन सरदार जगनैन सिंह नीटू ने किया एवं अध्यक्षता जटाशंकर गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने की राजेश गुप्ता सरदार जसपाल सिंह एवं सरदार जगनैन सिंह नीटू ने सभी लोगों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित भी किया एवं लोगों को रक्तदान करने का आग्रह किया राजेश गुप्ता, गौरव शर्मा, अविनाश, आशीष नंदन एवं संजय को यहां पर सम्मानित किया गया।

सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया अंत में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश गुप्ता, गौरव शर्मा , सरदार रविंद्र पाल सिंह पप्पू , सरदार राजिंदर सिंह श्री गगन सहगल,आशीष नंदन सिंह , सीमा , जसपाल सिंह , डेजी व अविनाश इत्यादि लोग उपस्थित थे।

जब कार्यक्रम समाप्त होने लगा तो फिर जब संवाददाता ने सरदार जसपाल सिंह से रक्तदान शिविर के बारे में बातचीत किया तो उन्होंने बताया अगर रक्तदान करके किसी भी व्यक्ति को नई जिंदगी मिल जाती है तो हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। ऐसे पुनीत कार्य को जरूर करे ताकि सभी लोग स्वस्थ रहे बेहतर रहे और जीवित रहे मैं यहां मौजूद सभी लोगों के लंबी आयु व उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें :शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, उ.प्र. जनपद इकाई गोरखपुर ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रभारी जिलाधिकारी को सौंपा