यूपी में बिजली सप्लाई की हालत खस्ता मुख्यमंत्री का आदेश हवाहवाई
यूपी की राजधानी लखनऊ में 14-14 घंटे की बिजली कटौती
अखिलेश राय, सम्पादक व प्रभारी (उ.प्र.):लखनऊ। यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालत बहुत खस्ता है। शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों मे 14 से 18 घंटे की कटौती जारी है।ग्रामीण क्षेत्रों में तो महज कुछ घंटे ही बिजली रहती है।जिससे उपभोक्ता भीषण गर्मी की चित्कार से ब्याकुल हैं।
यह भी पढ़े :हिंदू संगठनों ने निर्माता का पुतला जलाकर फिल्म का जताया विरोध
बिजली संकट से हाहाकार मचा हैं। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद भी अफसर नहीं सुधरे पाये हैं। आईएएस अफसरों ने बिजली विभाग का भट्ठा बैठाया। परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कोई जबावदेही नहीं
अफसरों के अहंकार और निकम्मेपन से व्यवस्था ठप पड़ी हैं।बिजली विभाग में दर्जनभर से ज्यादा आईएएस तैनात हैं। काम में अड़ंगा लगाने और फाइलों से पैसा बनाने में दिलचस्पी के खेल में बिजली सप्लाई समान्य कैसे हो ? इसपर ध्यान नहीं।मंत्री के एक्शन का भी अफसरों पर असर नहीं दिख रहा। गर्मी से पहले ट्रांसफार्मर्स के आयल तक नहीं बदले गए थे।रोजाना हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। आपसी गुटबाजी अहंकार और भ्रष्टाचार से अफसर अपने कारनामों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को भी दरकिनार करने में लगे हैं।
यह भी पढ़े :हिंदू संगठनों ने निर्माता का पुतला जलाकर फिल्म का जताया विरोध