यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर सर्विस पॉइंट का हुआ भव्य शुभारम्भ
जीरो बैलेंस से प्रधान मंत्री जन धन योजना के बचत खाते खोले जायेंगे मुफ्त
हरीश रस्तोगी, बहराइच। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर सर्विस पॉइंट का बहराइच में भव्य शुभारम्भ हुआ है। कस्टमर सर्विस प्वाइंट पर जीरो बैलेंस से प्रधान मंत्री जन धन योजना के बचत खाते मुफ्त खोले जायेंगे। इसके अलावा अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ भी कस्टमर सर्विस सेंटर पर आने वाले लोगों को मिलेगा। कस्टमर सर्विस सेंटर का उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सचिन गुप्ता ने इस मौके पर मौजूद लाभार्थियों को बैंक की नवीनतम योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : अब किसानों को मिलेगी छुट्टा पशुओं से निजात : मोनिका रानी
आमजन तक बैंकिंग योजनाओं की पहुंच सरल बनाने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से भी कस्टमर सर्विस सेंटर की स्थापना जिले में की जा रही है। इसी के तहत बहराइच शहर के केडीसी रोड पर मस्तान कॉम्प्लेक्स के शॉप नंबर 2 बेसमेंट में चाय बार के नीचे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का नया कस्टमर सर्विस सेंटर खोला गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक के प्रबंधक सचिन गुप्ता रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में निरंकार साहू (DBM), अमित मौर्या (RDO), प्रशांत शर्मा (क्लर्क) और वहीं संजय कुमार (डिस्ट्रिक एंप्लॉयमेंट ऑफिसर) मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों के पहुंचने पर यूनियन बैंक आफ इंडिया कस्टमर सर्विस सेंटर के संचालक उजैर अहमद और अन्य कर्मचारियों ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बैंक प्रबंधक सचिन गुप्ता ने फीता काटकर कस्टमर सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि बैंक प्रबंधक श्री गुप्ता ने कहा कि नया कस्टमर सर्विस सेंटर खुलने से अब लोगों को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री जन धन योजना (जीरो बैलेंस) के बचत खाते मुफ्त खोले जायेंगे। ये खाते सरकारी किसी भी योजना में लगाया जा सकता है जैसे छात्रवृत्ति, साठ साल, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगला आदि जैसी योजना में इन बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बैंक प्रबंधक ने इस अवसर पर मौजूद लोगों को अन्य बैंकिंग सेवाओं की भी जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। उद्घाटन कार्यक्रम में वक्रांगी के (मास्टर फ्रेंचाइजी) अफजल अहमद, जमील अहमद नेता (पूर्व सभासद काजीपुरा उत्तरी), जावेद अली खान (खान टिंबर) समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अब किसानों को मिलेगी छुट्टा पशुओं से निजात : मोनिका रानी