यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए देश की 140 करोड़ जनता उनका परिवार है-केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सपा शासन काल मे अपराधी बेखौफ आतंक फैलाते रहे, आम जनता पर जुल्म करते रहे। महिलाये तक सुरक्षित नही थी।इन्ही के नेता ने कहा था बच्चे है गलतियां हो जाती है। ऐसे लोगो से राम राज्य की कल्पना नही की जा सकती
दुर्गा प्रसाद गुप्त, जिला प्रभारी : महराजगंज। पार्टी के निर्देश पर मंगलवार को भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में कहा कि आजकल देश मे विपक्षी पार्टियों द्वारा भ्रष्टाचार को मैडल की तरह पेश करने का फैशन चल पड़ा है। उनका भ्रष्टाचार ही उनका शिष्टाचार बन गया है। मामला कोर्ट में हो तब भी इन सबको चिल्लाना है।कोर्ट में दलीलें काम नही आती तो बाहर में हल्ला मचाते है।हम सभी ने राम लीला मैदान में भ्रस्टाचार के भाई चारा का डेली सोप देखा।किस तरह से भृष्टाचारी घमंड से अपने भ्र्ष्टाचार को जस्टीफाई कर रहे है।
यह भी पढ़ें :प्रेमी प्रेमिका ने एक साथ खाया जहर, मासूका की मौत, आखरी सासे गिन रहा आशिक

उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी कहते है कि भ्र्ष्टाचार हटाओ मगर इंडी गठबंधन के नेता कहते है भृष्टाचारी बचाओ। ये इंडी गठबंधन घोटाले बाजो की बारात है जहां सब देश को लूटना चाहते हैऔर यह भी चाहते है कि उसके भ्रष्टाचार की चर्चा तक न हो।उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के एक घटक ने तो अपने लंबे शासनकाल में आकाश से लेकर पाताल तक घोटाले किये। इनका शीर्ष नेतृत्व 5000 करोड़ रुपये के घोटाले में जेल से बेल पर चल रहे है।
समाजवादी पार्टी अपने मूल मंत्र को ही भूल गयी। अब वह समाजवाद नही परिवारवाद के रास्ते पर चल रही है।अपने नाम मे समाजवादी लेकर चलने वाली इस पार्टी के शीर्ष नेता को समाज और जनता की नही परिवार की चिंता है। इसी पार्टी के एक नेता सनातन धर्म और राम चरित मानस पर आपत्ति जनक टिप्पड़ियां करते रहे किंतु सपा अध्यक्ष ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कोई कार्यवाई नही की। सपा शासन काल मे अपराधी बेखौफ आतंक फैलाते रहे, आम जनता पर जुल्म करते रहे। महिलाये तक सुरक्षित नही थी।इन्ही के नेता ने कहा था बच्चे है गलतियां हो जाती है। ऐसे लोगो से राम राज्य की कल्पना नही की जा सकती।
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन का काम है जितना लूट सको लूट लो, हर दिन नया झूठ बोलो, मोदी जी को गाली दो, देश को बदनाम करो, हिन्दू धर्म को गाली दो, जम कर घोटाला करो, जांच एजेंसियां जब नोटिस दे तो अनदेखी करो और कार्यवाई करे तो कोर्ट पहुँचो, कोर्ट भी फटकार लगाये तो विक्टिम कार्ड खेलो, जनता को गुमराह कर देश के लोकतंत्र पर खतरा बताओ, सारे चोर इकठ्ठे हो जाओ जोर जोर से बोलो छाती पीट कर बोलो कि भ्र्ष्टाचार बचाओ। इंडी गठबंधन की टोली को देखिए तो पता चलेगा कि जो भृष्टाचारी है ,जो भ्रष्टाचार के मामले में जेल या बैल पर है वे ही भ्र्ष्टाचार बचाओ रैली कर रहे है। यह संदेश खाली पर चुप रहेंगे ।इनके नेता देश तोड़ने की बात करते है उस पर कार्यवाई करने के बजाए लोकसभा का टिकट इनाम में देते है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो इंडीया गठबंधन का हिस्सा है उसके नेता सतेंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, हेमन्त सोरेन को कोर्ट जमानत नही दे रही,केजरीवाल कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर है।लालू यादव पर कोर्ट से मामला तय हो रहा है तो क्या इंडी गठबंधन कोर्ट के खिलाफ रामलीला मौदान में रैली कर रहे है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए देश की 140 करोड़ जनता उनका परिवार है और मोदी जी अपने परिवार को भ्र्ष्टाचारियो से बचाने की लड़ाई लड़ रहे है।जिस जिस ने देश को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा, यह मोदी जी की गारंटी है।
यह भी पढ़ें :प्रेमी प्रेमिका ने एक साथ खाया जहर, मासूका की मौत, आखरी सासे गिन रहा आशिक