मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन
tv9भारत समाचार : घनश्याम मणि, देवरिया। देवरिया स्थित वन स्टॉप सेंटर पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक, रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने की।
यह भी पढ़े :योगी के मंत्रियों ने सिक्किम के जनता को दिया महाकुंभ 2025 का निमंत्रण।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर और मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर द्वारा किया गया। साथ ही महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौरसिया ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना और मिशन शक्ति के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना और मिशन शक्ति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने, अपनी सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करने और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन और 112 पुलिस सहायता हेल्पलाइन की जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने महिला पुलिस हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक नीतू भारती, मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल, चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर अनु अनुराधा राज, जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी और राजकीय बाल गृह बालक के प्रभारी अधीक्षक राम कृपाल द्वारा साझा की गई। इन प्रतिनिधियों ने योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड एवं सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना और पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश कुमार झा, वार्ड पार्षद वार्ड नंबर-12 प्रियंका वर्मा, प्रवक्ता बीआरडीपीजी कॉलेज भावना सिन्हा, भाजपा महिला मोर्चा की भारती शर्मा एवं सीमा जायसवाल, कवयित्री अंजनी द्विवेदी और डीपीएमआई संस्थान देवरिया के प्रतिनिधि डॉ. राजीव गुप्ता, राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी और विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :योगी के मंत्रियों ने सिक्किम के जनता को दिया महाकुंभ 2025 का निमंत्रण।