माँ का इलाज करवाने धीरेंद्र गिरी आये का खोया हुआ बैग चौकी इंचार्ज पैडलेगंज ने दो घंटे में खोज कर किया सुपुर्द

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के मार्गदर्शन में गोरखपुर की पुलिस लगातार बेहतर काम कर के आमजनमानस के लिए मसीहा बन रही है।

दिनेश चन्द्र मिश्र,गोरखपुर। गोरखपुर की पुलिस जिस तरह से अपराधियों माफियाओं की कमर तोड़ कर अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाब हो रही है तो वही गोरखपुर पुलिस का मानवीय चेहरा भी हमेसा चर्चा में बना रहता है। कभी ऐसा भी वक्त था कि पुलिस का नाम सुनते ही चेहरे पर हवाइयाँ उड़ जाया करती थी। लेकिन वक्त के साथ साथ अब पुलिस की कार्यशैली भी बदल चुकी है।

यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री ने उप राष्ट्रपति से की शिष्टाचार भेंट :उप राष्ट्रपति ने की सीएम योगी और उनके नेतृत्व में यूपी के विकास मॉडल की सराहना

आज परेशान व्यक्ति पुलिस के पास जाकर मदद मांगता है तो पुलिस उसकी मदद करती है आज किसी को पुलिस के पास जाने में डर नही लगता है पुलिस अब आमजनमानस के लिए मसीहा बनकर पेश आती है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के मार्गदर्शन में गोरखपुर की पुलिस लगातार बेहतर काम कर के आमजनमानस के लिए मसीहा बन रही है।

गोरखपुर अपनी माँ का इलाज करवाने आये पश्चिमी चंपारण बिहार के रहने वाले धीरेंद्र गिरी का बैग ऑटो में छूट गया था बैग में उनके जरूरी कागजात इलाज के पैसे और कुछ अन्य सामान थे धीरेंद्र गिरी कुछ देर तक अपने बैग को लेकर बहुत परेशान हुए इधर उधर तलाश किया लेकिन किसी ने उनकी कोई मदद नही की थक हार कर वो पैडलेगंज चौकी पर गए।

वहाँ पर चौकी प्रभारी अंजय सिंह से अपने खोए हुए बैग की जानकारी बताई चौकी प्रभारी ने अंजय सिंह ने तत्काल इसकी सूचना इंस्पेक्टर कैंट रणधीर मिश्रा को दिया। उनके निर्देश पर चौकी प्रभारी ने तमाम सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। फिर ऑटो का नंबर पता चला उसके बाद आईटीएमएस की मदद से पूरे शहर में अनाउंसमेंट करवाया गया।

अनाउंसमेंट जब शुरू हुआ तो ऑटो चालक को पता चला कि उसके ऑटो में बैग छूट गया है। उसने बिना देर किए पुलिस को बैग सुपुर्द कर दिया धीरेंद्र गिरी ने बैग चेक किया। बैग में उनका सारा सामान सही सलामत था।पैडलेगंज चौकी प्रभारी अंजय सिंह ने 2 घण्टे की कड़ी मेहनत करके आखिरकार धीरेंद्र गिरी का खोया हुआ बैग उनके हवाले कर दिया।

धीरेंद्र गिरी ने पैडलेगंज चौकी प्रभारी अंजय सिंह का दिल से आभार प्रकट किया। साथ ही गोरखपुर पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा भी किया।

यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री ने उप राष्ट्रपति से की शिष्टाचार भेंट :उप राष्ट्रपति ने की सीएम योगी और उनके नेतृत्व में यूपी के विकास मॉडल की सराहना