महिला के साथ अपनी फोटो लगाकर वायरल करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं
दिनेश चंद्र मिश्र,जिला प्रभारी :गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 308/2023 धारा 506 भा0द0सं0 व 67 आईटी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त दिव्यांशु पुत्र बांकेलाल निवासी भरथा थाना रेऊसा जनपद सीतापुर हाल मुकाम काशीराम कालोनी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
घटना का विवरण
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं अमुक महिला का फेसबुक मित्र हूँ । हमारी लगभग सालो से फेसबुक पर बातचीत एवं व्हाइस काल मैसेंजर में होता था । किन्तु इन दिनो यह महिला हमसे बातचीत करना बन्द कर रही थी तो मैने उसे धमकाने के लिए उसके साथ अपनी फोटो लगाकर वायरल किया तथा धमकी दिया था।
यह भी पढ़े :प्रेस क्लब गोरखपुर 2023 की कार्यकारिणी घोषित, मृत्युंजय शंकर पुनः बने अध्यक्ष